CAREER SUCCESS : अतुल्य ने MBBS की डिग्री हासिल की,गांव में खुशी का माहौल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र के सेमरौता निवासी अतुल्य श्रीवास्तव ने पिता के सपने को साकार करते हुए एमबीबीएस की डिग्री हासिल करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करते हुए अतुल्य के चिकित्सक बनने की खुशी घर परिवार सहित पूरे सेमरौता गांव में है। बधाईयां देने वाले लोगों, रिश्तेदारों का क्रम लगा हुआ है।
गांव वाले अपने गांव के युवक की उपलब्धि पर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अपने दृढ़ निश्चय तथा परिश्रम के दम पर एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने अतुल्य श्रीवास्तव ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सेमरौता से और इंटर की पढ़ाई न्यू स्टैंडर्ड इंटर कालेज रायबरेली से की।
उसके बाद एम बी बी एस की पढ़ाई के लिए अतुल्य ने विदेश का रुख किया और चीन के साउदर्न मेडिकल यूनिवर्सिटी जुआंगझोउ से एम बी बी एस की डिग्री हासिल की और चिकित्सक बन गए।अतुल्य श्रीवास्तव के पिता कंचन श्रीवास्तव जहां बेटे की कामयाबी पर गदगद हैं।
चीन में एमबीबीएस (MBBS) करना क्यों पसंद है
चीन में एमबीबीएस (MBBS) करना भारतीय छात्रों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनता जा रहा है। इसका मुख्य कारण वहाँ की कम ट्यूशन फीस, विश्व स्तर की मेडिकल सुविधाएँ, और WHO तथा MCI (अब NMC) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हैं।
चीन के प्रमुख विश्वविद्यालय:
Shandong University
Jilin University
China Medical University
Nanjing Medical University
Fudan University
Zhejiang University