Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

SAIF STABBING CASE : छोटे नबाब ने घुसपैठियों के मंसूबे को किया नाकाम !

1 min read
Spread the love

REPORT BY DESK NEWS 

MUMBAI MAHARASHTRA।

छोटे नवाब के नाम से मशहूर अभिनेता सैफ अली खान का  बहादुरी का नबाबी अंदाज हमलावर के सामने भी दिखाया। और जान की परवाह किये बगैर उससे भिड़ गये। हमलावर के हाथों में चाकू होने की वज़ह से वह घायल भी हो गये. लेकिन घर सदस्यों को कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंचा सका।

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार की रात 16 जनवरी को चोरी के वास्ते घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार करीब 2:00 बजे रात में घर में घुसे व्यक्ति की सैफ अली खान से पहले हाथपाई हुई, इस दौरान उसने सैफ अली पर चाकू से हमला बोल दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटे आईं। जिन्हे लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

सर्जरी करने वाले न्यूरो सर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने बताया कि सैफ अली के शरीर पर चाकू के 6 घाव पाए गए हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में ढाई इंच का चाकू फंसा मिला, जिसे सर्जरी करके निकाला जा चुका है और क्षतिग्रस्त हुई रीढ़ किया जा रहा है।

दोपहर सैफ अली खान के प्रतिनिधियों द्वारा अस्पताल के बाहर प्रशंसको की भीड़ को जानकारी दी गई कि वो खतरे से बाहर हैं, गहन चिकित्सा में ठीक हो रहे हैं,जिससे उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

सैफ अली की पत्नी करीना कपूर ने घटना के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिवार मुश्किल की घड़ी में है लेकिन इस मुश्किल समय में सभी का साथ मिला धन्यवाद देती हूं। सैफ अली की बहन सबा खान ने भाई के ऊपर हुए हमले से शाक हूं। भाईजान, आज आपने अब्बा को गर्व करवाया है। इस घटना से सैफ के प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री में चिंता की लहर दौड़ गई है, और सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

कैसे घटी थी घटना जाने पूरा विवरण

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर घुसने वाला घुसपैठिया सबसे पहले उनके चार वर्षीय पुत्र जेह के कमरे में घुसा। कमरे में मौजूद नर्स इलयाना फिलिफ़ से एक करोड़ रुपए की मांग किया।नर्स ने इस बात को लेकर प्रतिरोध किया। हमलावर ने नर्स पर चाकू से हमला कर दिया उसके हाथ की कलाई में चाकू लग गई।

उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ अली खान जग गई के की कमरे की तरफ दौड़ कर गए हमलावर सैफ अली खान पर भी हमला बोल दिया दोनों के बीच हाथापाई हुई जिसमें हमलावर के हाथ मैं चाकू होने के कारण सैफ अली के गण सहित कई स्थानों पर चाकू का कट लगा  इसी बीच गीता नाम की स्टाफ भी पहुंच गई और सैफ को बचाने का प्रयास किया उसे भी हमलावर ने चाकू से चोट पहुंचाई।

जिस समय घर में वह व्यक्ति घुसा हुआ था, उस समय घर पर उनकी पत्नी करीना कपूर खान और उनके दो बच्चे स्टाफ के सदस्य मौजूद थे। बताया जाता है कि स्टाफ ने उसे संदिग्ध व्यक्ति को एक कमरे में बंद कर दिया लेकिन उसके बाद भी भागने में सफल हो गया।

सोशल मीडिया पर ट्विटर पर #JusticeForSaif और #StayStrongSaif जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने शुरू की जाँच 

मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी की पहचान कर ली है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। हमलावर फायर एस्केप के जरिए घर में घुसा और घटना के बाद उसी रास्ते से फरार हो गया। पुलिस ने सैफ के घर के स्टाफ से भी पूछताछ की है। पुलिस को शक है कि स्टॉफ के किसी व्यक्ति के सहयोग के बिना घुसपैठ नहीं हो सकी।

FILM INDUSTRY : महावतार नरसिंह’ का टीज़र रिलीज

हमले की हर तरफ हो रही निंदा 

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की देशभर में निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया पर फैंस, बॉलीवुड सेलेब्रिटी, और राजनीतिक हस्तियां इस घटना की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। सभी ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह घटना बताया है।

राजनीतिक हस्तियों की प्रतिक्रिया: 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO): “हम सैफ अली खान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: “यह घटना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। हम दोषियों को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन देते हैं।”

बॉलीवुड की प्रतिक्रियाएं: 

शाहरुख खान: “यह घटना न केवल सैफ बल्कि पूरे फिल्म उद्योग के लिए एक चेतावनी है कि सुरक्षा के उपायों को मजबूत करना कितना जरूरी है। हम सैफ और उनके परिवार के साथ हैं।”

अमिताभ बच्चन: “सैफ पर हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।”

प्रियंका चोपड़ा: “सैफ और उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं। यह हिंसा अस्वीकार्य है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »