KUMBH- 2025 : महाकुंभ व श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बनाये गए स्वागत द्वार व शिविर का उद्घाटन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
SULTANPUR NEWS।
कुम्भ -2025 प्रयागराज एवं श्री रामजन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के दृष्टिगत प्रयागराज से अयोध्या धाम एवं अयोध्या धाम से प्रयागराज को जाने वाले तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के सहायतार्थ नगर पालिका परिषद द्वारा गनपत सहाय स्नातकोत्तर कॉलेज पयागीपुर के सामने बनवाये गये स्वागत द्वार एवं स्वागत शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एम०एल०सी० शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर राज बाबू उपाध्याय, जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० डा० आर०ए०वर्मा, प्रमुख जयसिंहपुर ब्लाक उमेश प्रताप सिंह, पालिका के सभासदगण एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों व अन्य गणमान्य जन की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि नगर पालिका द्वारा श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के स्वागत एवं उनकी सुविधिओं के दृष्टिगत सहायतार्थ नगर क्षेत्र में प्रवेश कर प्रयागराज को जाने वाले मुख्य मार्गों पर 03 स्वागत द्वार एवं 01 स्वागत शिविर बनाया गया है, जिसमें पालिका के कर्मचारियों की 24 घंटे हेतु तैनाती की गयी है, इसी के साथ ही पालिका द्वारा प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया है, समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु एल०ई०डी० लाइटें व सजावटी स्ट्रिप लाइटें भी लगवायी गयी है।
महाकुम्भ-2025 में अधिकाधिक लागों द्वारा प्रतिभाग किये जाने हेतु लागों को प्रेरित करने के लिए जगह-जगह मुख्य मार्ग के किनारे होर्डिंग, बैनर-पोस्टर आदि लगवाते हुए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। किसी भी आकस्मिक स्थिति में पालिका द्वारा श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों को रोकने हेतु होर्डिंग स्थल के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन, बारात घर में समुचित व्यवस्थायें की गयी है, साथ ही सामान्य रूप से श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के रूकने के लिए आवश्यक सुविधाओं युक्त रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है।
इसी के साथ ही पौराणिक स्थल आदि गंगा माँ गोमती तट पर सीताकुण्ड घाट पर भी समुचित साफ-सफाई इत्यादि आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गयी हैं। सभा को सम्बोधित करते हुए भा०ज०पा० जिलाध्यक्ष डा० आर०ए०वर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया के मशहूर इन्स्टीट्यूटों द्वारा महाकुम्भ-2025 के आयोजन में लगभग 45 करोड़ की भीड़ को नियन्त्रित करते हुए की जा रही व्यवस्थाओं पर रिसर्च की जा रही है, इस आयोजन से छोटे-छोटे स्ट्रीट वेन्डर्स की आर्थिक स्थित मजबूत होगी। देश-विदेश से भी भारी संख्या में लोगों का आगमन हो रहा है, पालिका द्वारा किये जा रहे प्रयास से हमारे जनपद की अच्छी छवि जायेगी, इस पुनीत कार्य के लिए पालिकाध्यक्ष, सभासदगण एवं अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एम०एल०सी० शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं विधायक राज बाबू उपाध्याय ने भी पालिका द्वारा श्रद्धालुओं के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यकतानुरूप पालिका को हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ एवं देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले महाकुम्भ-2025 प्रयागराज के आयोजन की तैयारी हेतु शासन स्तर से प्रयागराज एवं अयोध्या के मध्य मार्ग पर होने से सुलतानपुर में श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की अपेक्षा की गयी थी, जिसके दृष्टिगत नगर पालिका द्वारा विशेष तैयारियां करते हुए आज स्वागत शिविर की व्यवस्था की गयी है।
पालिकाध्यक्ष ने सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों से अपील की कि स्नानपर्व की तिथियों यात्रियों के लिए अपनी संस्था का बैनर लगवाकर आप सभी भण्डारे इत्यादि की व्यवस्था करायें, यह हमारा परम कर्तव्य है कि तीर्थयात्रियों के खाने पीने से लेकर समस्त सुविधाओं हेतु यथासम्भव प्रयास करते हुए व्यवस्थाएं की जाय, जिससे देश-विदेश में लोगों में जनपद की अच्छी छवि जाये। कार्यक्रम का संचालन सभासद प्रवीण मिश्र ने किया।
इस अवसर पर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख में सुन्दर लाल टण्डन भारत भारती, अमर बहादुर सिंह अपराध निरोधक समिति, डा० डी०एस०मिश्रा, राकेश पालीवाल रोटरी क्लब, एडवोकेट आशीष अग्रवाल रोटरी क्लब, सच्चिदानन्द कसौधन व विनोद पाण्डेय बिन्नू, संजय सिंह सोमवंशी, सुजीत सिंह आदि सहित अन्य गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।