ANNIVERSARY CELEBRATION : जनता इंटर कॉलेज अहद में वार्षिकोत्सव में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतीकरण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जनता इंटर कॉलेज अहद में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थिति लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विगत वर्षों की भांति जिले के विकास खंड जामो स्थिति जनता इंटर कॉलेज अहद में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुतीकरण ने मौजूद दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता सजन बहादुर सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक तेजभान सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके उपरांत बच्चों द्वारा ओ री चिरैया, कृष्ण सुदामा प्रसंग, राजस्थानी लोकनृत्य आदि कार्यक्रमों का मंचन किया गया।
अपने प्रस्तुतीकरण से बच्चों ने समाँ बांध दिया। राजस्थानी लोकनृत्य की विशेष रूप से सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति दर्शकों को शानदार प्रस्तुतीकरण से बार बार तालियां बजाने पर मजबूर होना पड़ा। कृष्ण -सुदामा प्रसंग भी लोगों को खूब पसंद आया।
कार्यक्रम में सेजल पांडेय, शुभी सिंह, मनीषा, आदित्य, पंकज आदि छात्र छात्राएं प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राजा कान्ह पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीरेश प्रताप सिंह, कालेज प्रबंधक शीतला बख़्श सिंह,अवधेश सिंह, राजबक्स सिंह गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश तिवारी सुरजीत सिंह, अतुल सिंह, प्रदीप शर्मा, रवि सिंह,,नीलिमा सिंह , मिथिलेश, विकास, शिवम, अतुल सिंह सहित समस्त स्टॉफ कार्यक्रम को सफल बनाने में सरहानीय योगदान रहा। कार्यक्रम बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं विद्यालय के सैकड़ो बच्चे व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।