STRANGE INCIDENT : जब डीएम के जनता दर्शन में फरियाद लेकर पहुंचे दो नाबालिक बच्चे और फिर……
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER।
AMETHI NEWS।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी के जनता दर्शन मे दो नाबालिक बालक जिनकी उम्र 10 वर्ष और 11 वर्ष है। बच्चे घर से अपनी समस्या को लेकर आए थे, जिनको जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्या एवं चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बच्चों की आगे की पढ़ाई जारी रह सके इस लिए उनको स्पॉन्सर शिप योजना का फॉर्म भरवाया गया जिसमें 4000 रुपया प्रति माह बच्चों को मिल सके।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को निर्देश दिया गया कि बच्चों को लेकर इनके घर इनके माता पिता को सुपुर्द कर दे, और केस की सही जानकारी ले, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव, सुपरवाइजर रोशन एवं रुचि सिंह द्वारा मौके पर जाकर देखा गया, माता पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, पड़ोस के राजेंद्र ओझा द्वारा बाँसबल्ली खोल कर फेंक दिया गया था।
जिसकी सूचना नजदीकी चौकी टीकरमाफी को दिया गया, विपक्षी राजेंद्र ओझा द्वारा कहा गया कि कल मैं पक्की दीवार बनवा लूंगा ताकि आगे विवाद न हो सके, केस का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने सरकारी राशन की दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज नगर पालिका गौरीगंज के वार्ड वलीपुर खुर्दवा ब्लॉक गौरीगंज में स्थित सरकारी राशन की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर स्टॉक का निरीक्षण किया इसमें कुल 119 कुंतल चावल 104 कुंतल गेहूं वितरण हेतु आया था जिसमें 89 बोरी गेहूं तथा 79 बोरी चावल की मात्रा उपलब्ध पायी गई शेष का वितरण किया जा चुका है।
कोटेदार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में अंत्योदय के कुल 85 तथा पात्र गृहस्थी के 490 राशन कार्ड धारक हैं। जिलाधिकारी ने कोटेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण मानक के अनुरूप किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को अपने सामने ई पास मशीन के माध्यम से राशन वितरण प्रणाली का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों से घटतौली, वितरण में अनियमित तथा ई केवाईसी की स्थिति की जानकारी ली व कोटेदार को निर्देशित किया कि समस्त लाभार्थियों को वितरण पर्ची की एक प्रति दें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप तथा फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराए जाने की अपील की। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक, लाभार्थी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।