CRIME NEWS : धर्मकांटा पर सो रहे युवक पर हमला, ट्रामा सेंटर में हुई इलाज के दौरान मौत
1 min read
REPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS I
सिंधियाँवा गांव के पास हाइवे पर स्थित धर्मकांटे पर सोये युवक को गुरुवार की रात कुछ बदमाशों ने पीट पीटकर घायल कर दिया। इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में घायल युवक की मौत हो गयी।
कोतवाली क्षेत्र सिधियाँवा हाइवे स्थित जनता धर्म कांटा पर पीपरपुर थाना क्षेत्र निवासी विमलेश कुमार तिवारी गुरुवार की रात सो रहे थे। कि देररात पहुंचे बदमाशों ने विमलेश पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल विमलेश को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान विमलेश की मौत हो गई। सीओ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने मौका मुयायना कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम गठित किया है