
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE / RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS I
जिले में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों के दिलों अपने सामानों को लेकर असुरक्षा की भावना में वृद्धि होती जा रही है I वहीं जिले की पुलिस को चोरों ने चुनौतियां खड़ी कर दी है I चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गई है I चोरी की घटनाओं का खुलासा करना टेढ़ी खीर साबित हो रही है I थाना मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात से ये बात साफ है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद है !
आधा दर्जनों घरो का ताला तोड़ लाखो का मॉल चोरी
जिले के थाना कमरौली क्षेत्र में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने भेल उपनगरी आवासीय कालोनी में आधा दर्जन घरो का ताला तोड़ नगदी समेत लाखो के सोने चांदी के आभूषण चुरा कर भाग जाने में सफल रहे भुक्तगियो ने घटना की सूचना पुलिस को दी है I
थाना कमरौली के औद्योगिक क्षेत्र स्थित भारत हैवी इलेक्ट्रिकल आवासीय कालोनी निवासी शतीस अवस्थी ,लालमणि यादव, बिजेंद्र गुप्ता सहित आधा दर्जन घरो का ताला तोड़कर कमरे में रखा नगदी सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो का माल चोर चुरा कर भाग जाने में सफल रहे I
भुक्तभोगियों ने बताया किसी काम से हम लोग गए थे वापस आने पर घर का सारा सामान बिखरा देख दंग रह गया I इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया अभी तक तीन लोगो की तहरीर मिली है I घटना की जानकारी के लिए पुलिस टीम भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है
गोदाम के बाहर खड़ी पिकअप ले उड़े चोर
चोरी की वारदात सामने आई जहां देर रात चोरों ने गोदाम के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी पर ही हाथ साफ कर दिया।सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में गाड़ी चोरी की तहरीर दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस द्वारा मामले के नजदीक पहुंचने का दावा करते हुए शीघ्र ही वाहन के बरामदगी की बात कही जा रही है।
मामला बाजार शुकुल थाना से महज 500 दूर स्थित मवैया चौराहा का है जहां पर घनश्याम सोनी फर्टिलाइजर का व्यवसाय करते हैं। फर्टिलाइजर के सामानों को लाने और ले जाने के लिए उनके पास एक पिकअप गाड़ी भी है। देर शाम घनश्याम रोजाना की तरह उनकी दुकान के करीब विपिन टेंट हाउस के गोदाम के बाहर पिकअप खड़ी करके घर में सोने चले गए। सुबह जब उठे तो गाड़ी गायब थी।
इसके बाद घनश्याम ने आसपास में छानबीन की लेकिन कहीं कुछ पता ना चला।घनश्याम ने मामले की तहरीर थाने में जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पूरे मामले पर पीड़ित ने कहा कि रोज की तरह वो विपिन टेंट हाउस के बाहर पिकअप गाड़ी खड़ी करके अपने घर चले गए।
सुबह जब गाड़ी लेने आये तो गाड़ी मौके से नदारत थी।मेरी गाड़ी चोरी हो गई है।वही एसओ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच के लिये पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द ही पिकअप को बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस गश्त की खुली पोल
जनता की सुरक्षा का जिम्मा लेने वाली थाना पुलिस रात्रि गश्त के लिए कितनी सक्रिय है, इसकी पोल सोमवार की रात इलाके में सक्रिय चोरों ने की पिकप वाहन चोरी कर एक बार फिर खोल दी। खास बात यह है इस इलाके में पुलिस के रजिस्टर में कई जगह पिकेट तैनात रहती है।
लगातार क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों की वारदात से पुलिस पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहें हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन बेखौफ चोरों पर कब कार्रवाई कर पाती है कि नहीं।
पहले भी हुई छिटपुट चोरी की वारदाते पुलिस ने नहीं लिया संज्ञान
बताया जा रहा है इसी इलाके में अब तक 03 चोरियां हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी मामला का खुलासा तो दूर मुकदमा दर्ज नहीं कर सकी है। इससे स्थानीय लोगों डर के साथ साथ नाराजगी भी है। लोगों ने पुलिस दस्त बढ़ाए जाने की मांग भी की है।
Post Views: 339