INCREASED VALUE : बेटियों ने रचा इतिहास, बढ़ाया जिले का मान
1 min read
REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS I
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान (टेरी), पी० जी० कॉलेज, गाज़ीपुर की बीसीए की छात्रा रितिका गुप्ता, पुत्री विनोद कुमार गुप्त ने सर्वाेच्च 84.11 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में टॉप कर यह कीर्तिमान रच पूरे जनपद का नाम तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में रौशन किया है। साथ हीं बीबीए की छात्रा रचना तिवारी, पुत्री अनंतेश्वर नाथ तिवारी ने सर्वाेच्च 81.12 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में टॉप कर यह कीर्तिमान बनाया है।
संस्थान के सचिव/प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, अपर महाधिवक्ता, उ०प्र० ने अपनी दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर अति प्रसन्नता जाहिर की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की। संस्थान की बेटियों की इस उपलब्धि पर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की सफलता के साथ-साथ उन्होंने बेटी सुरक्षा हेतु भी भरपूर प्रयास किये l
उन्होंने तकनीकी शिक्षा को और अत्याधुनिक, उत्कृष्ट और गुणवत्ता पूर्ण बनाने और इस प्रकार के होनहार युवा प्रदान करने के लिए हर प्रयास और सुविधाओं से संस्थान को पूर्ण करने का आश्वाशन दिया । सहायक निदेशक डा० अजीत प्रताप सिंह ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाइयाँ प्रदान की । इसके साथ ही इन छात्राओं के गोल्ड मेडल के लिए चयनित होने पर संस्थान प्रबंधन, प्रशासन, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने भी अपार हर्ष जाहिर किया है।
सूचना प्रभारी डा० अमित प्रताप ने यह भी अवगत कराया की टेरी के छात्र छात्रों की यह उपलब्धि लगातार 2012 से अनवरत चली आ रही है और पुनः इस बार संस्थान की इन छात्राओं ने विश्विद्यालय में टॉप कर संस्थान और जनपद का मान बढ़ाया है जिन्हे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 28वें दीक्षांत समरोह 2024 में गोल्ड मैडल प्रदान किया जाएगा।