Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

REVIEW MEETING : जिले की डीएम ने किया विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक

1 min read
Spread the love

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS I 

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई पूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल से रिक्त दुकानों की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं निलंबित दुकानों को लेकर संबंधित उप जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राशन की मॉडल शॉप के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनका निर्माण कराया जा चुका है उनके संचालन की कार्यवाही करें साथ ही जो दुकान अंतिम चरण में है उनका कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।

जिलाधिकारी ने आधार सीडिंग एवं यूनिट सत्यापन को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए तथा पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेंडम आधार पर राशन की दुकानों का निरीक्षण करें तथा वहां के स्टॉक को चेक करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा समस्त पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

गो आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर जनपद में संचालित गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं को उचित देखभाल इत्यादि सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने नवीन गौशालाओं के निर्माण को लेकर समीक्षा किया तथा कहा कि जिन गौशालाओं के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित हो गई है वहां पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करें।

सभी ब्लाकों व नगर निकायों में छुट्टा गोवंशों को पकड़ने के लिए शासन के आदेश के क्रम में कैटल कैचर खरीदने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गो आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार, भूसा व हरा चारा की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए साथ ही वहां पर गोवंशों हेतु पीने का स्वच्छ पानी एवं छांव की उचित व्यवस्था रहे जिन गौशालाओं में अतिरिक्त शेड बनने की व्यवस्था है वहां पर अतिरिक्त शेड बनाया जाए।

बैठक में उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करें कि वह अपने गोवंशों को ना छोड़े, यदि कोई गोवंश छोड़ने पाया जाए तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गोवंशों के शतप्रतिशत ईयरटैगिंग करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसील के अंतर्गत गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही साप्ताहिक बैठक भी करने को कहा।

पशु चिकित्सकों को नियमित गौशालाओं में जाकर बीमार गोवंशों की देखभाल व चिकित्सीय उपचार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं में रजिस्टरों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए तथा कहा कि जो भी अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण करने जाएं वह उसमें निरीक्षण टिप्पणी अवश्य अंकित करें एवं जो भी कमियां हैं उसका सुधार कराएं।

 

उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है तथा इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी,खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक 

जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को संदर्भ की नियत तिथि के पहले ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही निस्तारण से शिकायतकर्ताओं को भी संतुष्ट करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले विभागों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »