RESOLUTION DAY : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये।
आज तहसील अमेठी में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 24 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 04 का निस्तारण किया गया, तहसील मुसाफिरखाना में 23 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 02 का निस्तारण किया गया तथा तहसील तिलोई में 34 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी अमेठी, तहसीलदार अमेठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कंपोजिट विद्यालय का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज बीआरसी अमेठी परिसर में संचालित कंपोजिट विद्यालय अमेठी का स्थलीय निरीक्षण बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों तथा शिक्षक गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली तथा मौके पर बच्चों से किताब पढ़वाया एवं बोर्ड पर सवाल हल करवाए, तथा मौके पर उपस्थित शिक्षक गणों से बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश दिए।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।