DM’S ON-SITE INSPECTION : निर्माणाधीन डायट भवन, हॉस्टल तथा ऑडिटोरियम का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज बीआरसी अमेठी परिसर में निर्माणाधीन डायट भवन, हॉस्टल एवं ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यकारी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त भवनों में छोटे-मोटे कार्य शेष पाए गए जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदारी संस्था को दिए।
निरीक्षण के दौरान कहीं-कहीं फर्श की ढलान सही नहीं पाई गई जिससे जल जमाव की स्थिति बनी हुई है जिसके लिए जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को जल जमाव के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए जिससे बिल्डिंग में कहीं पर भी जल जमाव की स्थिति न उत्पन्न हो इसके अलावा बाथरूम में नल की फिटिंग, यूरिनल, सॉकेट, स्विच, विद्युत कनेक्शन एवं अन्य छोटे-मोटे कार्यों को 20 सितंबर तक पूर्ण कर बिल्डिंग को हैंडओवर करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए I
इसके साथ ही डायट भवन में आवश्यकता अनुसार फर्नीचर आदि भी लगवाने को कहा। डायट भवन के संचालन को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही निरीक्षण के दौरान बीआरसी परिसर में जल भराव की स्थिति पाई गई जिसके निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी को उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए जिससे परिसर में जल भराव की स्थिति से निजात मिल सके।
बताते चलें कि डायट भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन यूनिट 14 द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डायट प्राचार्य पारसनाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।