WILD ANIMAL SHOW : बहराइच, लखीमपुर के बाद अमेठी में भी दिखा जंगली जानवर, भयभीत ग्रामीण दे रहे पहरा
1 min read
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम , वन विभाग की टीम दो दिन बाद भी नहीं पहुंची ग्रामीणों में आक्रोश
बहराइच जिले में जंगली जानवरों की दहशत के बाद अब अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के जौदिलमऊ के ग्रामीणों में भी जंगली जानवरों को लेकर डर का माहौल बन गया है। दो दिन पूर्व बीते बुधवार की देर शाम ग्राम जौदिलमऊ के ग्रामीण जंगली जानवर की आहट सुनकर डर के मारे सहम गए।
इधर मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं।वही ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग की टीम ने त्वरित पहुंचकर कार्रवाई की।
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सोनू त्रिवेदी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की रात गांव के किनारे बसे रामकुमार साहू के घर पर धान की खेत से जंगली जानवर ने उनके घर में एक जंगली जानवर देखा गया। तुरंत परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया।
जिस रात में ही सैकड़ों लोगों ने उसे आसपास खेतों में तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं लग सका। इधर मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देने के बावजूद भी विभाग के अधिकारी इस मामले में उदासीन बने हुए हैं।
वही ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग की टीम ने त्वरित पहुंचकर कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी।
उन्होंने सलाह दी कि ग्रामीण रात के समय घर से बाहर न निकलें और सावधानी बरतें। जब शुक्रवार को इस विषय में डीएफओ से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वन दारोगा को मौके पर जांच के लिए भेजेंगे।
जानवर के भय से रात भर पहरा लगा रहे है लोग
जंगली जानवर के भय से ग्रामीण सो भी नहीं पा रहे हैं एवं अपने पशुओं की रखवाली के लिए रात रात भर पहरा लगा रहे हैं। लोगों को वन विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा के चलते उनके प्रति उनमें आक्रोश व्याप्त है।