Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

TEACHERS HONORED BY DM : शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

1 min read

 

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS I 

शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक गुणवत्ता, संवर्धन हेतु नवाचारी कार्यक्रम मिशन प्रबोधन का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी एवं शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का आवाह्न किया।

डीएम ने कहा कि आप सभी शिक्षकगण कड़ी मेहनत करके बच्चों को अच्छी बातें सिखातें हैं जिससे बच्चों का सही से मार्गदर्शन होता है, स्कूलों में बच्चों को पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाएं तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सही राह दिखाएं।

सीडीओ ने कहा कि समाज में माता-पिता के बाद शिक्षक ही बच्चों को सही राह दिखाते हैं आप लोग बच्चों का भविष्य बेहतर बनाते हैं आप बच्चों को जो सीखते हैं वह बच्चे हमेशा याद रखते हैं जैसे संस्कार आप बच्चों में डालेंगे बच्चा वैसा ही बनेगा।

इन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला प्रशस्ति पत्र

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो खंड शिक्षा अधिकारियों डॉ संतोष कुमार यादव खंड शिक्षा अधिकारी भेंटुआ, हरिओम तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर, दो एआरपी ओंकारनाथ पांडे तथा सुरेंद्रनाथ पांडे एवं 24 शिक्षकों किरण सिंह, महेश तिवारी, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, सुमिता यादव, वीरेंद्र कुमार, ज्वाला प्रसाद, पूजा तिवारी, रीता कुमारी, रितु यादव, प्रशांत विक्रम सिंह, अब्दुल कयूम, देशराज पाल, प्रदीप कुमार, छोटेलाल मौर्य, कांति सिंह, मोहित कुमार, जितेंद्र पांडे, राघवेंद्र प्रताप शुक्ला, सूर्य प्रताप सिंह, हृदय प्रकाश सिंह, अनुपम पांडे, किरण सिंह, अशोक वर्मा

माध्यमिक शिक्षा विभाग के 6 प्रधानाचार्य जिनमें नवल किशोर सिंह, अमर कुमार श्रीवास्तव, राहुल सिंह, निर्भय सिंह, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्रा तथा तीन सहायक अध्यापक मिथिलेश, आनंद, सुरेंद्र त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया।

जनपद स्तरीय ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को मिले पुरस्कार 

इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित कक्षा 6, 7, 8 की जनपद स्तरीय ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता में विजेता 18 छात्र-छात्राओं क्रमशः कक्षा 6 में अश्वनी कुमार, सम्राट, अनु सरोज, अभिषेक शर्मा, अंशिका मौर्य, गौरव कक्षा 7 में आदर्श यादव, आकांक्षा यादव, अंशु गुप्ता, इशिता चौरसिया, आस्था पांडेय, अर्चना वर्मा कक्षा 8 में अभय जायसवाल, आदित्य पांडे, श्रद्धा सिंह, शिवम, अभिनव तिवारी, विजय यादव को प्रमाण पत्र व साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता, संवर्धन हेतु नवाचारी कार्यक्रम मिशन प्रबोधन का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अमेठी प्रतिभा खोज एवं ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान किए जाने हेतु सहायता राशि देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया I

जिनमें संजय सिंह निदेशक सीटेड, मकसूद खान प्रेसिडेंट ईबीसीसी कॉरपोरेट, शिवकुमार चौरसिया उद्यमी, घनश्याम सोनी, प्रदीप कुमार, बृजेश सिंह, नसीम अहमद, इसरार अहमद, चंद्रकेश सिंह, विजय प्रताप गुप्त, नीरज पांडे, सर्वेश सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश त्रिवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

वन स्टाप सेंटर तथा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से वन स्टाप सेंटर तथा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन अमेठी का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर, केस रजिस्टर, फॉलो रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा केस प्राप्त होने के उपरांत की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने वन स्टाप सेंटर में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। अभिलेखों के सुव्यवस्थित ढंग से रख रखाव, साफ सफाई सहित पीड़ित महिलाओं के रहने, खाने पीने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य को वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं को सुना

जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश  जारी किए  I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »