ACCIDENT: कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत, गांव में छाया मातम
1 min read
REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद के तमलपुरा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय त्रिलोकी विश्वकर्मा की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब त्रिलोकी अपनी 3 वर्षीय नतिनी को खिला रहे थे। बच्ची खेलते-खेलते थोड़ा दूर चली गई थी, और तभी अचानक मिट्टी की बनी कच्ची दीवार त्रिलोकी के ऊपर गिर गई। दीवार गिरते ही त्रिलोकी मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजन तुरंत त्रिलोकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे रवि प्रकाश ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। त्रिलोकी विश्वकर्मा की अचानक मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से दुखी हैं