AUTOMOBILE INDUSTRY : जल्द लांच हो रही ये लग्जरी EV कारें, फीचर्स और माइलेज में मचाएंगी धमाल
1 min read
REPORT BY LOK NEWS DESK
एक जमाना था जब पेट्रोल और डीजल कारों के बीच प्रतिस्पर्धा रहती थी I कभी कीमत को लेकर तो कभी माइलेज की I फिर आयी LPG और CNG कारों का समय लेकिन EV कारों ने तो आटोमोबाइल बाजार में क्रांति ला दिया है I हर आटोमोबाइल कंपनियां EV कारों में नए नए प्रयोग कर अपने अपने सेग्मेंट बाजार में उतार रही हैं I आज EV कार को लेकर कंपनियों में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है I
EV कारों के आने वाले तीन महीने में लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में कई कंपनियां अपने-अपने सेग्मेंट उतार कर धूम मचाने की तैयारी कर ली है I हर कारें अपनी स्पेशलिटी के साथ आटोमोबाइल बाजार में उतरने जा रही हैं I लेकिन इसमें सबसे खास बात ये है कि ये कारें माइलेज में रिकार्ड प्रदर्शन करने वाली हैं,जिससे ग्राहकों को माइलेज का सरप्राइज मिलना तय है I
वैसे तो आने वाले महीनों में भारत में तकरीबन 51 EV कंपनियों ने अपने-अपने माॅडल लाने की योजना बनाई है I जिनमें करीब 51 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680, विंडसर ईवी, ईएक्स90, ईवी9, सीगल को 2024-2026 तक लॉन्च किया जाएगा। इन 51 अपकमिंग कारों में से 38 एसयूवी, 10 हैचबैक, 2 सेडान, 2 कूपे, 2 एमयूवी, 1 पिकअप ट्रक और 1 कन्वर्टिबल हैं।
इस साल के तिमाही में EV के कई कंपनियों ने अपने माॅडल के उतारने की तैयारी कर रहे हैं I मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680, मर्सिडीज EQS SUV,विंडसर EV, वोल्वो EX90, किया EV9,बीवाईडी सीगल,मारुति EVX,स्कोडा एन्याक IB,महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक 09,महिंद्रा XUV-E8, फॉक्स वेगन ID4, फिस्कर ओसियन , हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 2024, OLA इलेक्ट्रिक कार, मिनी कूपर SI 2024,मिनी कूपर कंट्रीमैन S,<span;> वर्ष 2024 के अंत तक बाजार में आ जाएंगी I
अपकमिंग इलेक्ट्रॉनिक कारों की कीमतें
लग्जरी EV कारों की सुविधाएं उपलब्ध कराने में आटोमोबाइल कंपनियों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है I आने वाले EV कारों के सेग्मेंट की कीमतें लाखो से करोड़ों रुपये हैं I हाल में 5 सितंबर 2024 को आने वाली <span;>मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 की कीमत सबसे अधिक 3.50 करोड़ रुपये है I वहीं <span;>बीवाईडी सीगल की सबसे कम कीमत 10 लाख रुपये है, जिसकी लांचिंग 15 अक्टूबर 2024 को है I
माइलेज का धमाल मचाएंगी EV कारें
देश में लांच होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रॉनिक कारों में अधिक से अधिक फीचर देने के साथ ही माइलेज देने की होड़ दिखाई दे रही है I जितने अधिक फीचर और अधिक माइलेज होगी उतने ही उस कार की डिमांड बढ़ेगी I इसी को ध्यान रखते हुए EV कारों में माइलेज पर विशेष ध्यान रखा गया है I
इन सभी कारों का माइलेज एक बार में बैट्री चार्ज के बाद 400 किमी से कम नहीं होगा I एमजी मोटर इंडिया 11 सितंबर को बिल्कुल नई विंडसर ईवी पेश करने जा रही है । जिसने 450 किमी तक माइलेज देने का दावा किया है I अगले साल में एक दो कंपनियों ने माइलेज को 500 किमी से भी अधिक देने की बात कर रहे हैं I