WEATHER UPDATE : भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, स्कूलों में हुई छुट्टी !
1 min readREPORT BY S. BHARTI
AMETHI NEWS I
बुधवार की सुबह भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। तेज बारिश के कारण जिला प्रशासन ने तहसील स्तरीय ज्ञान कुम्भ प्रतियोगिताएं स्थगित करते हुए स्कूलों में रेन डे का विशेष अवकाश घोषित कर दिया।
कृषि विभाग की ओर से भेंटुआ और बहादुर पुर में खरीफ उत्पादकता गोष्ठियों का आयोजन नहीं हो पाया। बारिश के कारण सुबह नौ बजे तक सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा।
मंगलवार को आधी रात के बाद लगभग तीन बजे बारिश शुरू हुई और लगभग आठ बजे तक चलती रही।भारी बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए।आठ बजे के बाद जिलाधिकारी की ओर से स्कूलों में विशेष अवकाश घोषित किया गया।
भारी बारिश के कारण नगर से ग्रामीण अंचल तक जल भराव और कीचड़ की समस्या बनी हुई है।बड़ी संख्या में स्कूल परिसर जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गंदे पानी का ठहराव होने से मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है।
बारिश ने नगरपालिका गौरीगंज की पोल एक बार फिर खोली है I जल निकासी न होने के चलते पोस्टमार्टम हाउस परिसर जलमग्न हो गया है I अमेठी का पोस्टमार्टम हाउस परिसर तालाब में तब्दील हुआ ,पोस्टमार्टम हाउस परिसर में वाहन न जाने के कारण शव स्ट्रेचर से बाहर लाना पड़ रह है I पोस्टमार्टम हाऊस
बुरी तरह टपक रहा ब्लॉक कार्यालय, सभागार में शिफ्ट किया गया कम्प्यूटर रूम
भारी बारिश के कारण ब्लॉक कार्यालय अमेठी का बुरा हाल है। कार्यालय के सभी भवन बुरी तरह टपक रहे हैं। बुधवार को सुबह कम्प्यूटर रूम में पानी भर गया। कम्प्यूटर रूम को ब्लाक सभागार में शिफ्ट करके आफिस के काम किए जा रहे हैं। खंड विकास अधिकारी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक अपने चैम्बर में की।
क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में जर्जर भवन के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव किया गया है। ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत के खाते में धनराशि होने के बावजूद पुननिर्माण के काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं।
ब्लॉक प्रमुख मंजू मौर्य और उनका काम देख रहे पूर्व प्रमुख घनश्याम चौरसिया जिले से बाहर हैं। ब्लॉक कार्यालय में आडिटर आए हुए हैं।आडिट के काम के कारण अन्य काम प्रभावित हैं।