KOLKATA RAPE-MURDER CASE : आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट से सीबीआई को पता चलेगा कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या का पूरा सच !
1 min read
LOKDASTAK NEWS DESK
KOLKATA, WEST BENGAL I
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जिस प्रकार रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप फिर हत्या की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है I देश भर में इस वीभत्स घटना के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहे हैं I डॉक्टरों द्वारा देशभर में ओपीडी का बहिष्कार करने, काली पट्टी बांध कर ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों के संघ IMA ने अपने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार से सवाल कर रहे हैं !
दुखद बात यह है जिस प्रदेश की कमान महिला संभाल रही है, उस प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ी हुई है I इस घटना से निर्भया कांड जैसा माहौल देश में तैयार हो रहा है I हर तरफ विरोध प्रदर्शन जारी है I रेजिडेंट डॉक्टर की रेप व हत्या करने वाले दोषियों को सजा दिलाने की मांग की जा रही है I
प्रदेश प्रशासन द्वारा जिस प्रकार इस घटना में जांच की जा रही थी, उसे लेकर सवालिया निशान लगाए गए I पीड़ित परिवारों का मानना था कि कोलकाता पुलिस मामले में लीपा पोती करने में जुटी हुई है I जिस पर केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सीबीआई को सौंप दिया I विगत 06 दिनों से सीबीआई केस को हैंडल कर रही है I
08 अगस्त को देर रात कोलकाता में हैवानियत के बाद रेजिडेंट डॉक्टर की हुई हत्या पर पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्टर बिटिया को इंसाफ कब मिलेगा? 6 दिनों से इस वारदात की जांच में जुटी सीबीआई को आखिर कितनी कामयाबी मिली है? क्या वाकई आरोपी संजय राय के पॉलीग्राफ टेस्ट से इस वारदात का सच सामने आ पाएगा?
कोलकाता की निर्भया का गुनहगार संजय राय अब सीबीआई की हिरासत में है I सीबीआई उससे इस वारदात का हर सच जानना चाहती है I यही वजह है कि अब उस दरिंदे का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी है I मगर इस मामले मे हर दिन नई थ्योरी सामने आने से कई सवाल भी उठ रहे हैं I रोजाना एक नया मोड़ आ ही जाता है I
घटना के बाद से ही कोलकाता पुलिस की कारगुजारियों से ही केस की जांच संदेह के घेरे में आ गया था I पहले इस मामले को पुलिस ने सुसाइड दिखाने की नाकाम कोशिश की I फिर ये वारदात गैंग रेप का मामला बन गई और अब अंग तस्करी का एंगल भी सामने आ रहा है I ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर कोलकाता के निर्भया कांड का सच क्या है?
कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्टर केस में 06 दिनों से वारदात की जांच में जुटी सीबीआई को आखिर कितनी कामयाबी मिली है? क्या वाकई आरोपी संजय राय के पॉलीग्राफ टेस्ट से इस वारदात का सच सामने आ पाएगा? क्या सही में कोलकाता में अंग तस्करी का रैकेट चल रहा था? इन सारे सवालों को जवाब सीबीआई ही दे सकती है. वही कोलकाता के इस कांड का सच सुप्रीम कोर्ट में बताएगी I
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आत्महत्या के दावे को किया खारिज
सोमवार को पीड़िता के पिता ने कोलकाता पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर सनसनीखेज इल्जाम लगाए हैं I घरवालों का कहना है कि पुलिस और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस हत्याकांड पर पर्दा डालने की कोशिश की I घरवालों के आरोप के पीछे दो बड़ी वजह हैं I पहला पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्रशासन का रवैय्या और दूसरा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आत्महत्या के दावों से अलग है I
पीड़िता के घरवालों का इल्जाम है कि पहले हत्या को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की गई थी I यहां तक की सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई I घरवालों के मुताबिक कि पूरे मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका शक के घेरे में है I
हत्या के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से घरवालों को अंधेरे में रखा गया I सवाल यही है कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने क्यों रेप और हत्या जैसे संगीन मामले को दबाने की कोशिश की?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट –
चौंकाने वाली बात ये है कि जिस केस को पहले आत्महत्या करार देने की कोशिश की गई, उसी केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पीड़िता के साथ हुई हैवानियत की गवाही दे रही है I पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक लेडी डॉक्टर के शरीर पर 14 से ज्यादा चोट के निशान मिले, सिर, दोनों गाल, होंठ, नाक, दायां जबड़ा, ठुड्डी, गर्दन, बाएं हाथ, कंधे, घुटने पर जख्मों के निशान मिले हैं I पीड़िता की हत्या गला घोंटकर की गई थी I
अंतिम संस्कार में जल्दबाजी क्यों ?
पीड़िता के पिता ने मीडिया के सामने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में पीड़िता का अंतिम संस्कार करवा दिया गया I घरवाले कुछ समझ पाते उससे पहले ही पुलिस ने अंतिम संस्कार करवा दिया I अब घरवाले अंतिम संस्कार को लेकर कोलकाता पुलिस पर संगीन आरोप लगा रहे हैं I
इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है, लेकिन घरवालों का आरोप है कि कोलकाता पुलिस ने शुरूआती जांच में पूरे केस को उलझाने की कोशिश की I पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बजाय इस केस का कत्ल करने की साजिश रची I
सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय का करायेगी पॉलीग्राफी टेस्ट
सीबीआई की टीम इस मामले में चार कोणों पर काम कर रही है I सोमवार को सीबीआई की टीम ने 07 घंटे तक पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए हैं I पीड़ित के वकील ने फिर गैंग रेप की तरफ इशारा किया I
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी ने कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में अंग तस्करी की आशंका जताई है I जिसे अब नई थ्योरी भी माना जा रहा है I अब सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से परमीशन हासिल कर ली है I
इस मामले में एक तरफ इंसाफ के लिए धधकता आक्रोश है, तो दूसरी तरफ सियासत भी खूब हो रही है I वहीं दूसरी तरफ रेजिडेंट डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाले एक डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है I
71 पद्म पुरस्कार डॉक्टरों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
देश के 71 पद्म पुरस्कार डॉक्टर्स ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है I उन्होंने कहा कि तुरंत अध्यादेश लाकर मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए I रेजिडेंट डॉक्टर के परिवार को न्याय दिलाने और सुरक्षा की मांग की है I
डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी
पूरे देश में आरजी कर अस्पताल की रेजिडेंट डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए बीते सोमवार को हज़ारो डॉक्टर सड़कों पर उतरे और इंसाफ मांग रहे थे I इसके अलावा दिल्ली में AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर OPD लगाई I
उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की I उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर के परिवार को न्याय मिलना चाहिए I देश भर में घटना के विरोध में डॉक्टरों ने बाहों में काली पट्टी बांध कर मरीजों को देखा I