जलाभिषेक करने जा रहे कांवरियों को मारी टक्कर,दो की मौत एक घायल
1 min read

REPORT BY PARDEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS I
बीती रात्रि करीब 09 बजे जनपद गाजीपुर थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत आजमगढ़ से बिहारीगंज डगरा जाने वाले रोड पर भभौरा नामक स्थान पर अज्ञात बोलेरो द्वारा मारकण्डे महादेव मन्दिर कैथी वाराणसी में जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों को टक्कर मार दी।
जिससे एक कांवरिया कौशल पुत्र लालबहादुर निवासी अमेदा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 15 वर्ष की मृत्यु हो गयी तथा दूसरा आदित्य राजभर पुत्र रविन्द्र राजभर निवासी अमेदा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर गम्भीर रुप से घायल हो गया था ।जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी एवं सुन्दर राजभर पुत्र नरेश राजभर निवासी उधरा शिवका थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया है।
सूचना पर डॉ0 ओ0 पी0 सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक द्वारा घायल से मिलकर उसके समुचित इलाज हेतु सम्बंधित को निर्देशित कर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली गयी। तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया गया ।