मेरा घर आप का घर है – के एल शर्मा
1 min readसांसद किशोरी लाल शर्मा अपने तीन दिवसीय दौरे के आज दूसरे दिन जगदीशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं व विभिन्न संगठनो के सथ बी एच ई एल गेस्ट हाउस जगदीशपुर में बैठक की I जनसुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याएं बिजली को लेकर रही I
सांसद ने सभी समस्याओं के निस्तारण शीघ्र कराने का आश्वासन देते हुए आए हुए सभी लोगों के साथ एक-एक लोगों से मिलकर बातें की लोगों ने सांसद की सरलता, सहजता और सम्मान पूर्वक मुलाकत पर विह्वल भाव से प्रशंसा करते हुए कहा कि भैया हम जानते हैं कि सरकार नहीं है लेकिन अधिकारी कर्मचारी सब निरंकुश है कोई सुनता नहीं सांसद ने कहा कि परेशान ना हो नियमानुसार सबके सारे कार्य होंगे ।
भेल अतिथि गृह से निकलकर बहुआ में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अजहर के घर पर उपस्थित सैकड़ो लोगों को संबोधित करते हुए माननीय के एल शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में मैं इस गांव में नहीं आ पाया था लेकिन इस गांव के लोगों ने अच्छी जीत दिलाकर आपने अपना और गांधी परिवार के रिश्ते को बड़ा सम्मान दिया है I
वहीं पर एक बुजुर्ग ने सांसद से कहा कि गांव में लाइट बहुत कम रहती है जब रहती भी है तो सिर्फ जुगनू की तरह जलती है I इस समस्या पर तत्काल सांसद ने अपने कार्यालय फोन करके कहा कि संबंधित अधिकारी से बात करके समस्या का निदान जल्द कराए यह बड़ी जनसमस्या है ।
सांसद ने संबोधन में कहा कि मेरी राजनीतिक सेवा की शुरुआत इसी ब्लॉक से हुई थी आप सबके लिए दरवाजे 24 घंटे खुले हैं गौरीगंज कार्यालय पर समस्या के निदान के लिए कभी भी आ सकते हैं l दिल्ली का आवास अभी तक मिला नहीं है वह भी आप लोगों का ही है I आप लोग ही रहेंगे I जब दिल्ली जाएंगे तो आप लोगों के रहने के लिए ही होगा।
बहुआ,मत्तेपुर,भीखीपुर राजा फत्तेपुर सिंहपुर में जगह-जगह सांसद किशोरी लाल शर्मा का लोगों ने खूब स्वागत किया I दोपहर 12:30 बजे सांसद क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक कार्यालय सिंहपुर पहुंचे I सांसद संसदीय क्षेत्र अमेठी रायबरेली भ्रमण कार्यक्रम की तहत दोपहर 1:30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम सलोन विधानसभा के डीह रवाना हुए I
कार्यक्रम में सिंहपुर तिलोई के ब्लॉक /न्यायपंचायत ग्राम सभा अध्यक्ष,जिला कमेटी वरिष्ठ कांग्रेस जनों सहित जिला अध्य्क्ष प्रदीप सिंघल, राकेश मिश्रा, जिला प्रवक्ता अनिल सिंह,मो मतीन,राम प्रसाद गुप्ता, मो अजहर,सरोस हैदर,अजहरूल हक,रामकेवल पासी, दिलीप जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेस जन मौजूद रहे।