विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दे कर किया मन्त्रमुग्ध
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
न्याय पंचायत इस्माइलपुर में अमेठी प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन कंपोजिट विद्यालय नेवढिया में किया गया। प्रतियोगिता में चार उच्च प्राथमिक विद्यालय व दो कंपोजिट विद्यालयों के 90 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें जिले की ओर से निर्धारित 6 प्रकार की प्रतियोगिताएं निबंध, पेंटिंग, गायन, लोक नृत्य, कविता, व भाषण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार यादव के निर्देशन में व नोडल शिक्षक संकुल रोहित प्रताप सिंह के संयोजन व देखरेख में संपन्न कराई गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक संकुल इंद्रपाल गौतम ने किया। साथ ही शिक्षक संकुल राजेश कुमार ने निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता को निर्णायक मंडल के सहयोग से संपन्न कराया।
सभी प्रतिभागी विद्यालयों से अध्यापकों ने प्रतियोगिता में बच्चों को प्रतिभाग कराया,जिसमें विभिन्न छह प्रकार की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में गीता पाल, स्नेह लता सिंह , रोहित प्रताप सिंह ,शिव सहाय यादव ,प्रहलाद गौतम, राजीव रंजन भारती ,सचिन कुमार, इंद्रपाल गौतम आदि रहे। प्रतियोगिता में बच्चों ने लोक नृत्य में लोकगीत के ऊपर पारंपरिक परिधानों के साथ प्रतिभाग किया।
सभी प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद न्याय पंचायत स्तर पर कुल 18 बच्चों का ब्लॉक स्तर के लिए चयन हुआ। वरिष्ठ प्रधानाध्यापक शिवसहाय यादव ने कहा कि अभी शुरुआत है इसी तरह से सभी बच्चे खूब मन लगाकर के पढ़ाई करें वह इसी तरह प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहें व अपने विद्यालय का नाम रोशन करें ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए नोडल शिक्षक संकुल रोहित प्रताप सिंह ने बच्चों को संदर्भित करते हुए बताया कि वे इसी तरह प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहें, किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है और जिस धैर्य, संयम व बुद्धिमत्ता के साथ बच्चों ने प्रतिभाग किया, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं ।
सभी बच्चों में कुछ ही नंबर का फासला रहा सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिकरण दिया और अपनी प्रतियोगिता को जीता और जो भी बच्चे न्याय पंचायत स्तर पर चुने गए हैं वह अपनी तैयारी को और भी बढ़िया तरीके से बेहतर बनाएं और इसी शुभकामनाओं के साथ आगे जाएं ।
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों में ग्यारह बच्चे उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर से, चार बच्चे कंपोजिट विद्यालय नेवढिया से, दो बच्चे उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरडीह से, एक बच्ची उच्च प्राथमिक विद्यालय हनुमत नगर से प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुई ।
सभी विजेता बच्चों को मेडल पहनाकर व नोटबुक देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में दो सांत्वना पुरस्कार भी शामिल किए गए जिसमें दो बच्चियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया ।