किसान विरोधी है भाजपा सरकार- जयसिंह
1 min read
REPORT BY VIJAY YADAV
AMETHI NEWS I
जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती और सूख चुकी नहरों को को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव ने अमेठी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर नहरों में पानी छोड़े जाने और अमेठी में हो रही अघोषित बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है।
सपा नेता ने जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि इस समय खेती किसानी का समय चल रहा है किसानो के धान की रोपाई प्रगति पर है अमेठी ग्रामीण इलाकों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है और 18 घंटे से ज्यादा अंधाधुंध बिजली काटी जा रही है और बोल्टेज डाउन होने से नलकूप ठप पड़े है और आम नागरिकों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है,इसके अलावा जिले की सभी नहरे और रजबहे सूखे पड़े हैं।
जिससे किसानों को धान की रोपाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विभागीय अधिकारी बिजली और पानी के नाम पर कागज तक सिमित है किसानो के सामने इतना बड़ा संकट खड़ा है सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही, इससे यह साबित होता है यह भाजपा की सरकार किसान विरोधी विरोधी है,यह सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है, आने वाले समय में किसान सहित हर वर्ग के लोग इस सरकार का तख्ता पलटकर बदला लेने के लिए तैयार है ।
सपाइयों ने राज्यपाल से किसानों को धान की रोपाई के लिए बिजली पानी की समुचित व्यवस्था कराये जाने की जल्द मांग की है इस मौके पर अंकित सिंह,रजनीश,चंद्रप्रकाश, देवांशु मौजूद रहे I