Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Business : GS Caltex | Kixx ने लखनऊ में बजाज ऑटो स्पेयर्स को नियुक्ति किया नया डिस्ट्रीब्यूटर

1 min read
Spread the love

REPORT BY AMIT CHAWLA 

LUCKNOW NEWS I 

ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट्स इंडस्ट्री में अग्रणी नाम GS Caltex | Kixx ने लखनऊ में आज बजाज ऑटो स्पेयर्स को अपना नया डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया है. एक महत्वपूर्ण एक्सपैनसन में, बजाज ऑटो स्पेयर्स अपने ग्राहकों और पार्टनर्स को बेहतर सेवा देने के लिए लखनऊ में पूरी तरह तैयार है.

GS Caltex कोरिया की नंबर 1 लुब्रिकेंट कंपनी है, जिसने विभिन्न ऑटोमोटिव और औद्योगिक उपयोगों के लिए निरंतर उच्च स्तर के लुब्रिकेंट्स प्रदान किए हैं. यह रणनीतिक पहल GS Caltex इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है क्योंकि यह क्षेत्र में अपने ग्राहकों और पार्टनर्स को बेजोड़ सेवा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराता है I

राजेश नागर (एमडी और सीईओ) की अगुवाई में दीप मल्होत्रा (जीएम-रिटेल), और बजाज ऑटो स्पेयर्स के मालिक सौरभ बजाज ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया, जो एक प्रतिष्ठित पार्टनर के रूप में GS Caltex | Kixx के साथ जुड़े हैं. इस कार्यक्रम में GS Caltex टीम के सदस्य  हितेश यादव (यूपी और उत्तराखंड के क्षेत्रीय प्रबंधक) और अन्य लोग भी मौजूद थे I

राजेश नागर ने इस पार्टनरिशप के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम सौरभ बजाज और बजाज ऑटो स्पेयर्स में उनकी टीम का GS Caltex परिवार में सहर्ष स्वागत करते  हैं. यह सहयोग ल्युब्रिकैंट्स क्षेत्र में हमारे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले ल्युब्रिकैंट्स प्रदान करने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है I”

लखनऊ में नियुक्ति रणनीतिक रूप से वितरण नेटवर्क को बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए की गई है, जिससे ऊँची गुणवत्ता वाले ल्युब्रिकैंट्स की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके I सौरभ बजाज ने कहा, “हम GS Caltex | Kixx के साथ साझेदारी करके अत्यंत आनंदित हैं और लखनऊ और उसके बाहर अपने ग्राहकों के लिए असाधारण उत्पाद और सेवाएँ लाने के लिए तत्पर हैं I” 

 जानें क्या है GS Caltex Corporation

1967 में स्थापित GS Caltex कॉर्पोरेशन, GS Energy, दक्षिण कोरिया और Chevron Corporation, USA का 50-50 संयुक्त उद्यम है. दक्षिण कोरिया के सियोल में मुख्यालय वाली GS Caltex पेट्रोलियम, ल्युब्रिकैंट्स और पेट्रोकेमिकल व्यवसायों में अग्रणी है I

कंपनी ल्युब्रिकैंट्स सहित पेट्रोलियम उत्पादों का एक प्रमुख एक्सपोर्टर है. निरंतर अनुसंधान एवं विकास तथा निवेश के माध्यम से, GS Caltex एक अग्रणी ग्लोबल एनर्जी कंपनी बन चुकी है I 

 

GS Caltex India दक्षिण कोरिया की ऑयल कम्पनी 

GS Caltex इंडिया, GS Caltex कॉर्पोरेशन, दक्षिण कोरिया की 100% स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी है. इसे 2 फरवरी 2010 को भारत में शामिल किया गया था और इसका पंजीकृत कार्यालय मुंबई में है I कंपनी वर्तमान में अपने स्वयं के Group II+ से निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले प्रीमियम ल्युब्रिकैंट्स और अपनी योसू रिफाइनरी, दक्षिण कोरिया से इम्पोर्टेड बेस ऑयल का व्यवसाय कर रही है I

कंपनी का प्रचालन पूरे भारत में फैला हुआ है, जिसमें ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रमुख स्थानों पर वेयरहाउसेस हैं. GS Caltex इंडिया के पास उच्च गुणवत्ता वाले ल्युब्रिकैंट्स की एक बहुत ही प्रभावशाली रेंज है और यह प्रमुख ओईएम सहित बड़े कारखानों को आपूर्ति करती है I

अपने सुस्थापित ल्युब्रिकैंट्स पोर्टफोलियो के अलावा, GS Caltex इंडिया ने भारतीय बाज़ार में उद्योगों की एक व्यापक रेंज की सेवा करते हुए बेस ऑयल और ऊँची गुणवत्ता वाले पीपी कंपाउंड और LFT (Long Fiber Reinforced Thermoplastics) को शामिल करने के लिए अपने उत्पादों का विस्तार भी किया है I 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »