जिलाधिकारी ने कार्यालय उपकृषि निदेशक एवं मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण
1 min read
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा आज ताला में स्थित कार्यालय उप कृषि निदेशक एवं जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि प्रकोष्ठ / कक्ष के निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक अमेठी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 303923 कृषक पंजीकृत हैं जिसमें से 224154 किसानों का भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कराया गया है I
अवशेष किसानों के प्रकरण में लम्बित कार्यों (भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं आधार सीडिंग) को पूर्ण कराये जाने का कार्य क्रमिक है, पीएम किसान प्रकोष्ठ में उपलब्ध शिकायती पंजिका का अवलोकन करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अपात्रता की स्थिति में संबंधित किसान की अपात्रता की स्थिति का अंकन अवश्य किया जाय तथा ओपेन सोर्स के माध्यम से लम्बित 1842 आवेदन को नियमानुसार तीन दिवस में निस्तारित किया जाय।
जिला द्वारा उप कृषि निदेशक कार्यालय के सभागार से लगे हुये भण्डार कक्ष के निरीक्षण के समय भण्डार कक्ष में साफ सफाई कराये जाने एवं सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के स्थापना कक्ष में उपस्थित लिपिक से जनपद में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर लेखा कक्ष में उपस्थित पटल प्रभारी से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली (पी०एफ०एम०एस० एवं यू०पी०कोष), एन०एफ०एस०एम० एवं तिलहन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि यन्त्रों पर मिलने वाले अनुदान की प्रकिया (ई लॉटरी) के सम्बन्ध में अवगत कराया। तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। प्रयोगशाला में उपस्थित अध्यक्ष, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से पीएच मान, नाइट्रोजन, फास्फोरस, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन एवं पोटाश आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुये जांच विधि के सम्बन्ध में प्रयोगशाला में पोस्टर चस्पा कराये जाने की बात कही I
हेतु निर्देशित करते हुये अनुपस्थित संविदाकर्मी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु उप कृषि निदेशक, अमेठी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय के बाहर वृहद वृक्षारोपण कराते हुये साफ सफाई कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।