खाद की दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने बताया कि जनपद में खरीफ फसलों की बुआई प्रारम्भ होने के कारण किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरकों को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने हेतु उर्वरकों की बिक्री की जाँच करने हेतु उर्वरक निरीक्षकों एवं उप जिला मजिस्ट्रेटों की संयुक्त टीम गठित करते हुए जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में उर्वरक बिक्री केन्द्र थोक/फुटकर की सघन छापेमारी व उनके अभिलेख तथा स्टॉक की जाँच कर अधिक मूल्य पर बिक्री/कालाबाजारी/जमाखोरी अथवा अन्य प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाय।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में तहसील गौरीगंज में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र तिवारी एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, तहसील तिलोई में रविकान्त सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह, तहसील मुसाफिरखाना में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हरी ओम मिश्रा एवं उप जिला मजिस्ट्रेट प्रीति तिवारी एवं तहसील अमेठी में अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पाण्डेय एवं उप जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह द्वारा सघन छापेमारी की गयी।
जिले के 34 बीज प्रतिष्ठानों में छापेमारी के दौरान 16 नमूने व 03 विक्रेताओं को दी गयी नोटिस
जनपद में आज 34 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 16 नमूने डी0ए0पी0 के लिए गये एवं 03 विक्रेताओं मौर्या खाद भण्डार भेलाईकला, किसान खाद भण्डार बहादुरपुर एवं शिवम फर्टिलाइजर्स कूरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी किसानों को खतौनी के अंश के अनुसार ही पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से आधार कार्ड से अंगूठा लगा कर ही बिक्री करें एवं कैशमीमो अवश्य दें।