जिलाधिकारी ने एम०एन०सी०यू०/ एम०एन०बी०एस०यू० के संबंध में की बैठक
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद अमेठी के आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने के सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थापित किये गये एम०एन०सी०यू०/ एम०एन०बी०एस०यू० के संबंध में आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेसवार्ता किया।
प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुरसतगंज, जगदीशपुर, अमेठी, बाजार शुकुल में 02-03 बेड का एम०एन०बी०एस०यू० एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई, मुसाफिरखाना, शाहगढ़, संग्रामपुर, भेटुआ, भादर, जामों, सिंहपुर में 02-03 बेड एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज, जनपद अमेठी में 16 बेड का एम०एन०सी०यू० (Maternal newborn care unit) की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टाफ नर्स व प्रसव कार्य हेतु नामित अन्य स्टाफ को राज्य स्तरीय कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब (सी०ई०एल०) टीम द्वारा एम०एन०सी०यू०/कंगारू मदर केयर का प्रशिक्षण प्रदान करा दिया गया है।
जनपद में एम०एन०सी०यू० / एम०एन०बी०एस०यू० की स्थापना से नवजात शिशु एवं धात्री माताओं को नजदीकी चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। चिकित्सालयों में पैदा होने वाले कम वजन के बच्चों को तत्काल एम०एन०सी०यू० में भर्ती कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी जिससे उनकी बेहतरीन देखभाल हो सके।
इस अवसर पर के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एम०एन०सी०यू०. डॉ राम प्रसाद समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एम०एन०सी०यू० के निर्माण व संचालन में वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही संस्थान कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब के प्रतिनिधि व जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।