गर्मी से परेशान तीमारदार को ट्रामा सेंटर में बांटा गया ठंडा पानी
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
पानी के दानी बने अभियान के अंतर्गत श्रीमती रवि सेवा केंद्र द्वारा आज केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में ठंडा पानी की बोतल बिस्किट तथा फल मरीजों के तीमारदार को वितरित किए गए। गौरतलब है। कि ट्रॉमा सेंटर में दुर्घटना या अनहोनी का शिकार हुए मरीजों को भर्ती किया जाता है I
लखनऊ एवं आसपास के जिलों से तीमारदार अपने मरीज को बचाने के लिए यहां भर्ती करते हैं I ऐसे मरीजों के तीमारदार तपती धूप और गर्मी में ट्रॉमा सेंटर परिसर में ही भूखे प्यासे बैठे रहते हैं I
श्रीमती रवि सेवा केंद्र ने ऐसे तीमारदार के दर्द व परेशानी को समझ कर हर रविवार ट्रॉमा सेंटर परिसर में तीमारदार को खाने-पीने की चीज वितरित करने का संकल्प किया था। और तभी से लगभग 1
माह से भी ज्यादा समय से यहां संस्था द्वारा ठंडा पानी व खाने-पीने के सामान की निशुल्क सुविधा तीमारदार को दी जा रही है I आज के वितरण कार्यक्रम में मीना कुमारी को जब पानी की बोतल दी गई तो वह भावुक हो गई।
उन्होंने बताया कि वह फतेहपुर से अपने 35 वर्षीय बेटे के इलाज के लिए एक हफ्ते से यहां रुकी है। बेटा ट्रक चलाता है और दूसरे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है उसे सुनाई देना भी बंद हो गया. फिलहाल खतरे से बाहर है I ऐसा ही मामला राम जगत का मिला उनके 12 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था भर्ती है डॉक्टरों ने अभी कुछ नहीं बताया है।
श्रीमती रवि सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार कहते हैं कि हाल ही में बड़े मंगल पर भंडारे लगे. लेकिन ऐसी जगह पर भंडारे क्यों नहीं लगाई जाती जहां लोग अपनों की जान बचाने के खातिर भूखे प्यासे रहकर करते हैं? ऐसे में यह बहुत पुन्य का कार्य होगा कि लोग अस्पतालों , ट्रॉमा सेंटर में जाकर खाने-पीने का सामान ऐसे लोगों को वितरित करें जिन्हें इसकी बहुत जरूरत है।
आज के वितरण कार्यक्रम में जलकल विभाग से संतोष श्रीवास्तव विजेंद्र श्रीवास्तव,सुनील निषाद ने भी बड़े ही उत्साह व भावना के साथ पानी की बोतलों एवं बिस्किट ,फल आदि का वितरण स्वयं किया .व लोगों को भी इस नेक काम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।