पानी के साथ सहानुभूति भी बांटी !
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
बीमारी के समय व्यक्ति कितना अकेला पड़ जाता है अस्पताल में जाकर देख लीजिए. राजधानी के केजीएमयू में भी ऐसे लोगों की भरमार है जो बाहर से इलाज कराने आए हैं और मुफलिसी के दौर से गुजर रहे हैं। श्रीमती रवि सेवा केंद्र द्वारा शुरू किए गए पानी के दानी बने कार्यक्रम के अंतर्गत आज केजीएमयू के न्यूरोलॉजी और बाल रोग विभाग परिसर में मरीजों व उनके तीमारदारों को निशुल्क ठंडे पानी की बोतल में व बिस्कुट आदि के पैकेट वितरित किए जा रहे थे।
कुछ लोग यह देखते ही पानी व बिस्कुट लेने के लिए दौड़कर आगे आए. पता चला कि 15 दिन पूर्व भी जब इसी विभाग में वितरण हुआ था तो इन लोगों ने तब भी पानी की बोतल ले ली थी आज फिर वितरण कार्यक्रम देख मरीज के तीमारदारों की आंखों में चमक व चेहरे पर दुआएं थी।
40 वर्षीय गोरखपुर निवासी रामफल की सड़क दुर्घटना में एक हाथ व पैर में गंभीर चोटे आई थी. 15 दिन से यही रुके हैं हाथ में डॉक्टर ने पक्का प्लास्टर चढ़ने को कहा है .ना तीमारदार साथ है ना ही पैसा. बताते हैं कि ₹7000 चोरी हो गए आज दोबारा श्रीमती रवि सेवा केंद्र द्वारा पानी वितरण होता देख दौड़कर पास आए और सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार को अपनी आप बीती सुनाई व मदद मांगी।
उन्हें ₹160 के बस के किराए की दरकार थी। ताकि अपने घर जाकर इलाज के लिए पैसे का इंतजाम कर सके. सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार ने तुरंत ही उन्हें 160 जैसे ही दिए रामफल की आंखों में आंसू आ गए। ऐसे ही 6 साल के कैंसर पीड़ित बालक के पिता ने निशुल्क पानी की बोतले व बिस्किट ले लिए लेकिन दुखी मन से अपनी आप बीती भी बताई।
अमित कुमार ने उन्हें व उनके जैसे अन्य मरीजों के तीमारदारों को न केवल ठंडे पानी की बोतल प्रदान की बल्कि उनकी पीड़ा को समझते हुए अपनी सहानुभूति भी जताई. आज के कार्यक्रम में यूनियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ,आदेश श्रीवास्तव ,अयोध्या यूनिवर्स संस्था के अचार्य आसाराम शास्त्री का भी सहयोग व मार्गदर्शन रहा।