जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में 4 जून को प्रातः 8 बजे से होगी मतगणना
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने 37 अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को अवगत कराते हुए बताया है कि जनपद में समाविष्ट चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 178-तिलोई, 184-जगदीशपुर (अनु०जा०), 185-गौरीगंज एवं 186-अमेठी में सम्पन्न मतदान की मतगणना निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 04 जून (दिन मंगलवार) को जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय, सैंठा रोड गौरीगंज के चयनित विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग कक्षों में प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी तथा 37-अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल 181-सलोन विधानसभा की मतगणना आई०टी०आई० गोरा बाजार, रायबरेली में सम्पन्न होगी।
इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार अलग-अलग मतगणना हालों में ई०वी०एम० की मतगणना हेतु 14 टेबल निर्धारित की गई है, जिन पर मतगणना करायी जायेगी, जिसमें जगदीशपुर विधानसभा की मतगणना एम०पी० हाल में, गौरीगंज विधानसभा की मतगणना होल्डिंग हाउस में, अमेठी व तिलोई विधानसभा की मतगणना क्रमशः ब्यॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल में करायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना एम०पी० हाल में 12 टेबल पर निर्धारित किया गया है एवं ई०टी०पी०वी०एस० की स्कैनिंग एम०पी० हाल से लगे कक्ष में 8 टेबल पर करायी जायेगी तथा इस प्रकार जनपद की चारों विधानसभाओं की ई०वी०एम० एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना कुल 68 टेबल पर कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रत्येक मतगणना एवं स्कैनिंग टेबल पर अपना एक-एक मतगणना अभिकर्ता एवं आर0ओ० टेबल पर टैबुलेशन कार्य के निरीक्षण हेतु एक अतिरिक्त मतगणना अभिकर्ता की नियुक्त कर सकते है, इसके अतिरिक्त 01 मतगणना अभिकर्ता प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए खानपान की व्यवस्था किये जाने हेतु नियुक्त कर सकते हैं।
नियुक्त किये गये अभिकर्ता मतगणना दिवस पर मतगणना हेतु निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से एक घण्टा पूर्व अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि मतगणना अभिकर्ता अपने साथ प्रारूप-18, आई०डी० कार्ड, किस टेबल हेतु नियुक्त है, के अंकन वाला बैज (पास) अनिवार्य रूप से लेकर व लगाकर मतगणना हाल में प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना अभिकर्ता को अपने साथ पेन/पेन्सिल, सादा कागज/नोटपैड एवं 17ग की डुप्लीकेट प्रति ले जाने की अनुमति होगी, अन्य कोई भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी तथा कोई भी अभ्यर्थी, गणना अभिकर्ता अपने साथ कोई आग्नेयास्त्र एवं मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर मतगणना हाल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
मतगणना केन्द्र से 200 मीटर की परिधि में रहेगा प्रवेश वर्जित
उन्होंने बताया कि मतगणना परिणाम लाउडस्पीकर से घोषित किया जायेगा, मतगणना केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के भीतर उम्मीदवारों, उनके निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता मतगणना कार्मिक, सुरक्षा कर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य सभी का प्रवेश वर्जित होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना परिणाम की घोषणा के उपरांत विजयी प्रत्याशी द्वारा कोई विजय जुलूस नहीं निकला जाएगा, संपूर्ण जनपद में पूर्व से ही धारा 144 द0प्र0सं0 निषेधाज्ञा प्रभावी है I
मतगणना संबंधी कार्यवाही हेतु 37 अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त उम्मीदवार प्रारूप 18 दो प्रतियों में अपने मतगणना अभिकर्ताओं की सूची एवं उनकी दो-दो पासपोर्ट साइज की फोटो सहित आवेदन पत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमेठी के कार्यालय में 31 मई के सांय 5:00 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें तथा नियत समय पर मतगणना अभिकर्ताओं के मतगणना पास प्राप्त कर लें I
मतगणना के दिन प्रत्येक मतगणना अभिकर्ता को अपने पास मतगणना पास रखना अनिवार्य होगा, मतगणना पास के बिना मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।