छठे चुनाव चरण का चुनाव संपन्न, दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे। शनिवार इन सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान के संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला भी ईवीएम मशीन में कैद हो गया है।
छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान हुआ। सुल्तानपुर में 55.50 प्रतिशत मतदान हुआ ,जोकि पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा कम मतदान हुआ है I
सुल्तानपुर की डीएम एवं एसपी ने किया मतदान
मतदान के महा पर्व पर शनिवार को सुल्तानपुर की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।वही मतदान करके बाहर निकली जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए नागरिको से अपील की और कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करे और ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत में मतदान हो सके।
लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुँचे जिले के पुलिस अधीक्षक ने नागरिको के पीछे लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही मतदान कर के बाहर निकले एसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
वही सुरक्षा व्यवस्था पर बताया कि लगभग 18 हजार सुरक्षाकर्मी पूरे जिले में तैनात है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है जिस से मतदान में कही कोई दिक्कत न हो और मतदान सकुशल सम्पन्न किया सके।
इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद
छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं। इनमें सुलतानपुर सीट से भाजपा की ओर से मेनका गांधी उम्मीदवार हैं। वहीं, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टर दिनेश लाल निरहुआ के बीच रोचक मुकाबला है। जौनपुर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को भाजपा ने चुनाव में उतारा है।
डुमरियागंज में भाजपा के जगदंबिका पाल और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी आमने-सामने हैं। इलाहाबाद सीट भी इस चरण की चर्चित सीटों में शामिल हैं, यहां भाजपा ने केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है जबकि कांग्रेस ने रेवती रमण सिंह के पत्र उज्ज्वल रमण पर दांव लगाया है।