ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस प्रत्याशी पर दर्ज हो गया मुकदमा !
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले में पांचवें चरण के चुनाव में अमेठी लोकसभा का मतदान हुआ था लेकिन चुनाव के बाद भी राजनीतिक सरगर्मियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं I इस चुनाव में कुछ अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है I मतदान संपन्न होते होते कईयों के लिए यहां की राजनीति भारी पड़ी I जिसमें जनप्रतिनिधियों, पत्रकार भी अछूते नहीं रहे I
इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है I अमेठी लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा और उनके समर्थकों पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा और उनके कई समर्थकों के खिलाफ शनिवार को थाना बाजार शुक्ल अंतर्गत मंगरौली चौराहा पर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को चौराहे पर भीड़ इकट्ठा कर संवाद करना महंगा पड़ गया।
जिले में आदर्श आचार संहिता क्रम में बाजार शुक्ल थाने में तैनात दरोगा की तहरीर पर कांग्रेस प्रत्याशी सहित 13 नामजद व 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा बाजार शुक्ल थाने में दर्ज किया गया है।
घटना का विवरण
पूरा मामला बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के मंगरौली चौराहा का है जहाँ शनिवार की सुबह कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा लोगों से चुनाव को लेकर जनसंवाद करने लगे देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ इक्कट्ठा हो गई। बाजारशुकुल थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने बताया कि यह मुकदमा थाने के दरोगा वीरेंद्र कुमार पांडेय ने दर्ज कराया है।
मुकदमे में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा, क्षेत्र के ही पूरे थानी रस्तामऊ निवासी मजहर अहमद, इकरार अहमद, बेचू खां, एराफ, रास्ता मऊ के सलमान, पूरे खुदावन के रईस अहमद, मंगरौली के वासिफ, भेंटवा के मो. शाहिद, कासिमपुर के इजराउल हक, बलापुर के दान बाबू, पूरे तालेवन के मेराज, मंगरौली के इब्राहिम गूजर नामजद किए गए हैं।इसके अलावा 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा हुआ है।
इन लोगों पर आरोप है कि शुक्रवार की शाम मंगरौली चौराहे पर जनसभा कार्यक्रम किया। जिसकी कोई पूर्व में अनुमति नहीं ली गई थी। चुनाव आचार संहिता व धारा 144 लागू है। जिसका उल्लंघन किया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है। जांच पड़ताल व कार्रवाई की जा रही है।