Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

BREAKING NEWS : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में विशाल जनसभा को किया संबोधित  

1 min read

 

REPORT BY NEERAJ SINGH 

AMETHI NEWS I 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी के गौरीगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अबकी बार 400 पार, उन्होंने कहा जनता साफ-साफ कह रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे , देश में  तीसरी बार फिर भाजपा की सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता का अभिवादन किया और कहा कि जब अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो परिणाम भी अच्छा आता है। और सर्वांगीण विकास होता है आप सभी अमेठी वासियों ने अच्छे जनप्रतिनिधि के तौर पर 2019 में स्मृति इरानी को चुना और परिणाम आप सबके सामने रहा । इस बार फिर आने वाली 20 मई को कमल का बटन दबाकर स्मृति इरानी को भारी मतों से विजई बनाएं, तथा डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की गति को बनाए रखें।

उन्होंने कहा यही अपील करने के लिए हम आप लोगों के बीच आए हैं पूरे देश के अंदर आधा चुनाव संपन्न हो चुका है, और अब चौथे चरण का चुनाव कल है कल फिर 10 राज्यों में 96 सीटों पर चुनाव है, यानी अब तीसरे चरण तक जो देश में मोदी लहर थी वह सुनामी का रूप लेने जा रही है।

उन्होंने कहा फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार जब हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है कि 400 पार कैसे आना है। कांग्रेस समर्थन के लिए पूर्ण बहुमत के लिए 273 सीट चाहिए, जबकि 273 सीटों पर कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है तो कैसे सरकार बनाएगी, जो कांग्रेस मॉडल देना चाहती है उससे बचना है जब देश के अलग-अलग राज्यों में मुझे जाने का अवसर मिलता है ।

कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशाना , रामद्रोही और राम के अस्तित्व को नकारने वालों को जनता देगी नकार

पहले, दूसरे और तीसरे चरण के बाद जब भी मैं जनता के बीच गया और जनता के बीच कहता था अबकी बार 400 पार कैसे आएगी, तो जनता बोलती थी जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे। और यह तो अवध क्षेत्र है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की भूमि है, अवध क्षेत्र के लिए तो एक नया इतिहास है एक नया सवेरा है ।500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ है अयोध्या में प्रभु राम लला विराजमान हुए हैं। इसके लिए जनता को विशेष रूप से बधाई पूरी लड़ाई को आप देश के अंदर देखेंगे तो मोदी जी को तीसरी बार आने का विरोध प्रधानमंत्री बनने का विरोध वही लोग कर रहे हैं। वह लोग कौन हैं एक रामद्रोही हैं, और एक पाकिस्तान हैं ।

उन्होंने कहा पाकिस्तान को भी अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि कांग्रेस सरकार में जब बम विस्फोट होते थे आतंकी हमले होते थे तो कांग्रेसी कहते थे सीमा पार से हुआ है। आज तो नहीं है सीमा पार आज अगर जोर से पटाखा फट जाता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है, यह नया भारत है, यह मोदी जी का सशक्त भारत है, यह छेड़ता नहीं है लेकिन जब कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ता नहीं है। तुलसी बाबा ने पहले ही लिख दिया है होगा वही जो राम रच राखा ।

भगवान राम की इच्छा क्या है, भगवान राम की इच्छा है मेरा भक्त तीसरी बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बने, भगवान राम के परम भक्त मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है तो फिर से इतिहास रचना है, मोदी जी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित है, आतंकवाद पूरी तरह नियंत्रित हुआ है। विकास के बड़े-बड़े कार्य हुए हैं, हर घर नल की योजना, हर तहसील में फायर स्टेशन, आईआईटी, आईआईएम, एन आई टी, एक्सप्रेसवे, फोरलेन ,सिक्स लेन,एम्स,हाईवे रेलवे, मेट्रो, वर्ल्ड क्लास की यूनिवर्सिटी, और गरीब कल्याणकारी योजनाओं की बाढ आई है।

जो पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं ना इन कांग्रेसियों से पूछिए जिन्हें पाकिस्तान से प्रेम है पाकिस्तान जाएं लेकिन हिंदुस्तान में मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों के अंदर उतने गरीबों को करीबी रेखा से बाहर निकाला है जितनी पाकिस्तान की आबादी है। पाकिस्तान में 23 से 24 करोड़ की कुल आबादी भूखी मर रही है, और भारत में मोदी जी की सरकार 80 करोड लोगों को निशुल्क प्रति माह राशन दे रही है। यह है नया भारत  5 लाख की आयुष्मान भारत की योजना देश के अंदर  करोड़ों लोगों को मिल रही है, 11 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की योजना मिल रही,12 करोड़ घरों में शौचालय देने का कार्य किया है,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर मिला है ।

जल जीवन मिशन के तहत 11.8 करोड़ घरों में पहुंचा नल से जल और 100 परसेंट घरों में बिजली पहुंची है। ,2014 के बाद से प्रतिदिन 37 किलोमीटर के औसत से 1.46 लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ, 3.28 लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ, उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में तीन नए विश्वविद्यालय, गोरखपुर व रायबरेली में एम्स ,65 मेडिकल कॉलेज संचालित 22 निर्माणाधीन ,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 1.37 करोड़ युवाओं का प्रशिक्षण व रोजगार मेले के अंतर्गत 4. 33 लाख नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में कमी आई, मेक इन इंडिया से देश के सकल घरेलू उत्पाद में भी विनिर्माण क्षेत्र में विकास हुआ, लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत 220 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज दिए गए।

उन्होंने कहा जब लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे तब कांग्रेसी लोग अपने घरों में बैठे थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की जान बचाने का कार्य कर रहे थे, उन्होंने कहा राम भक्तों पर गोली चालवाने वाले, राम मंदिर का विरोध करने वाले, भगवान राम से द्रोह रखने वाले, पाकिस्तान से प्रेम रखने वाले पाकिस्तान से इन कांग्रेसियों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, जब कांग्रेस और सपा राम का विरोध कर रही थी, राम के अस्तित्व को नकार रही थी, राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा रही थी, तो सपा के कुछ ऐसे विधायक जिन्हें राम से प्रेम था, उन्होंने अंतर आत्मा की आवाज से अखिलेश यादव को राम का विरोध करने से रोका, और अंतरात्मा की आवाज पर राम का समर्थन किया, जिसमें सपा से गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप और रायबरेली से मनोज पांडेय ने राम में आस्था जताई।

अबकी बार 400 पार जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे, कांग्रेस देती है गौ हत्यारों को संरक्षण 

श्री योगी ने कहा कांग्रेसी गौ हत्या को संरक्षण देती है, और ऐसे में अगर भूल से भी हमारा वोट कांग्रेस को गया तो हमें गौ हत्या का पाप लगेगा, उन्होंने कहा 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना हम सभी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह हैं। और यह तभी संभव हुआ जब आप लोगों ने कमल का बटन दबाया भाजपा को मतदान किया और मोदी सरकार बनाई , हम इतिहास बना रहे हैं राम मंदिर निर्माण के साथ क्योंकि हमने मोदी को चुना है, उन्होंने कहा यह अवध क्षेत्र है, भगवान राम का क्षेत्र है ऐसे में एक बार फिर 400 पार जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे।

स्मृति इरानी ने भी सभा को किया संबोधित 

मंच से अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने भी जनता का अभिवादन करते हुए जनता को संबोधित किया, इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व विधायक तेजभान सिंह,जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, सलोन विधायक अशोक कोरी, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी,जगदंबा त्रिपाठी मनीषी, पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह,प्रदीप जडेजा पूर्व गृहमन्त्री गुजरात,पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी,मनोज पासी,अजय सिंह,विकास मौर्या,राधेश्याम चौहान,अजय द्विवेदी,महेन्द्र मिश्रा,राजेश्वर प्रताप सिंह,रवीन्द्र प्रताप सिंह,जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह सहित हजारों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।संचालन ज़िला महामंत्री सुधाँशु शुक्ला ने किया।

सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी का किया स्वागत 

गौरीगंज विधानसभा के सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह जो कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर विगत विधानसभा में चुनाव जीते थे आज वह अपने विधानसभा गौरीगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगमन पर हेलीपैड पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने स्मृति ईरानी के पक्ष में चुने सभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में राकेश प्रताप सिंह का भी नाम लिया । वहीं हेलीपैड पर अमेठी से सपा की विधायक महाराजी देवी व पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पुत्र व पुत्री भी योगी जी से मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »