चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार
1 min read
महराजगंज । जिले की पुलिस को उस में एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उन्होंने बाइक चोरों के गिरोह को पकड़ लिया । बताया जाता है कि ये गैंग काफी समय से भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय रहा । भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को सोनौली पुलिस ने रविवार की देर शाम रजिया घाट के पकड़ लिया। चोरों के पास पांच मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
सोनौली थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि शेष फरेंदा गांव के पास मोटरसाइकिल चोर घूम रहे हैं। जिस पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामरतन यादव, उपनिरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल अक्षय कुमार, अमित यादव व मनीष कुमार ने रजिया घाट के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान जोखू साहनी निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना क्षेत्र नौतनवा व अब्दुल सलामत निवासी ग्राम मर्याद्पुर थाना क्षेत्र मंझगांवा जिला रूपनदेही नेपाल की मोटरसाइकिल चोरी की मिली। पूछताछ में उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर एक स्थान पर रखी चोरी की अन्य मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। सोनौली कोतवाली थाना अध्यक्ष महेंद्र यादव का कहना है कि चोरी की 5 मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।