केजीएमयू में शीतल जल का किया निशुल्क वितरण
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
श्रीमती रवि सेवा केंद्र द्वारा आज केजीएमयू के न्यूरोलॉजी एवं बाल रोग विभाग में इलाज के लिए दूर दराज के क्षेत्र से आए मरीजों व उनके तीमारदारों को तेज तपती धूप में ठंडा पानी की बोतल निशुल्क प्रदान की गई। गौरतलब है कि चिकित्सालय में पीने के पानी की बहुत दिक्कत रहती है. गर्मी के मौसम में तो यह दिक्कत और भी बढ़ जाती है .ठंडा पानी तो मिलना ही मुश्किल होता है. ऐसे में श्रीमती रवि सेवा केंद्र की पहल से मरीजों को बहुत राहत मिल रही है।
सीतापुर से आए राम अवतार को कल अपने 3.5 वर्षीय पुत्र को बाल रोग चिकित्सा विभाग में दिखाना है .आज रविवार को ही लखनऊ आ गए।सुबह से कई बार बाहर जाकर पीने का पानी भर कर आए थे .जब उन्हें ठंडे पानी की बोतल मिली तो वह बहुत खुश दिखे उन्होंने अपने बच्चों के लिए भी एक बोतल अलग से ली।
सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार ने बताया कि उनके केंद्र द्वारा” पानी के दानी बने” अभियान की शुरुआत की गई है इसके तहत लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस भयानक गर्मी में ठंडा पानी का वितरण खुद भी करें तथा हमारे केंद्र को भी पानी की बोतले बांटने के लिए दान में दे सकते हैं .उल्लेखनीय की विगत रविवार को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को रैन बसेरे में जाकर श्रीमती रवि सेवा केंद्र द्वारा निशुल्क ठंडे पानी की बोतल बांटी गई थी।