ये चुनाव किशोरी लाल नहीं हम और आप लड़ रहे हैं – प्रियंका गांधी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
शुक्रवार को सारी अटकलों को विराम देते हुए अमेठी लोक सभा प्रत्याशी के तौर पर गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को घोषित किया। जिन्होंने भारी भीड़ के साथ अपना नामांकन किया।
काँग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के नामांकन के पहले काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज पहुंचकर नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगों का प्यार स्नेह और अपनापन हमेशा बना रहा ।
उसी तरह मेरे परिवार के साथ 40 वर्षो से किशोरी लाल अमेठी के सम्मानित जनता की सेवा के साथ हर सुख दुःख में शामिल रहे है। यह चुनाव किशोरी लाल नही हम और आप लड़ रहे हैं। आप सब इन्हे सांसद बनाकर भेजें। इनकी जीत हमारी और आप सब की जीत है।
सम्बोधन के अंत मे कहा कि मैं 6 मई से अमेठी रहकर चुनाव लड़ाऊंगी। इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। अपने संबोधन के उपरांत राहुल गांधी के नामांकन के लिए निकल गई I