ठंडे पानी की शीतलता से मिली पीड़ा में राहत
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर परिसर में 70 वर्षीय रामदेवी अपने पति व पोता -पोती के साथ जमीन पर चादर बिछाए बैठी थी. आंखों में बेचैनी चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था .पूछने पर एकदम से जवाब देती हैं बहु भर्ती है क्या हो गया ?पूछने पर बताती है कि कल हरदोई में बेटा बहू बाइक पर दोनों बच्चों के साथ घर से निकले थे .
किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक असंतुलित हो गई और पूरा परिवार जमीन पर गिर पड़ा बहू को सिर में गंभीर चोट आई बेटा व पोते को भी चोट लगी। लेकिन बहू को कल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करना पड़ा.
श्रीमती रवि सेवा केंद्र द्वारा उन्हें ठंडी पानी की बोतल दी गई तो पहले उन्हें संकोच हुआ।लेकिन फिर खुशी-खुशी दुआ देते हुए पानी की बोतल लेकर खुद भी पानी पिया और पति ,पोता को भी पिलाया. पानी निशुल्क मिलने पर उनकी आंखों में चमक से आ गई और तपती धूप में ठंडक भी मिली। ऐसे ही ट्रॉमा सेंटर में सुरक्षाकर्मी विमलेश को जैसे ही मालूम हुआ कि ठंडा पानी की बोतल निशुल्क मिल रही है तो उनके चेहरे पर थकान जैसे गायब हो गई .
श्रीमती रवि सेवा केंद्र को दुआ देने लगे। श्रीमती रवि सेवा केंद्र ने’ पानी के दानी बने ‘अभियान के तहत तपती धूप में शीतलता प्रदान करने के लिए ठंडा पानी की बोतल निशुल्क बांटने का संकल्प किया है जिसके अंतर्गत अस्पतालों में मरीज ,परिजनों, रिक्शा चालकों पुलिसकर्मियों व ऐसे सभी लोग जो दिन भर धूप में रहकर काम करते हैं उन्हें निशुल्क ठंडे पानी की बोतले बांटने का कार्य शुरू किया है।
संस्था के संयोजक अमित कुमार ने बताया कि प्रचंड गर्मी व धूप में लोगों का गला सूखने लगता है .लोगों के पास जो अपना पानी उपलब्ध होता है वह भी धूप की गर्मी से तपने लगता है ऐसे में प्यास लगने पर ठंडा पानी तलाशना पड़ता है. इसे ही ध्यान में रखते हुए श्रीमती रवि चावला सेवा केंद्र रोज जरूरतमंदों तक निशुल्क ठंडी पानी की बोतल पहुंचाएगा .इसके लिए जागरूक लोगों से ‘पानी के दानी :बनने की अपील की जा रही है।
कोई भी स्वेच्छा से संस्था को पानी की बोतले दान में दे सकता है। जिसका वितरण जरूरतमंदों में किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए 7393897 633 पर संपर्क किया जा सकता है.
लोक भारती इंटर कॉलेज ने ‘पानी के दानी बने’ अभियान को सराहा
लोक भारती इंटर कॉलेज ,गीतापल्ली ,आलमबाग , लखनऊ के प्रबंध निदेशक नमन दीक्षित ने श्रीमती रवि चावला सेवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा कार्य संस्था के द्वारा किया जा रहा है . लोक भारती विद्यालय द्वारा सदा ऐसे जनकल्याणकारी कार्यों को प्रोत्साहित किया जाता है .हम विद्यालय की तरफ से एक कैरट पानी की बोतल दान कर रहे हैं .आवश्यकता अनुसार और भी बड़ी संख्या में पानी की बोतल जरूरतमंदों के लिए दान दी जाएगी।