POLITICAL NEWS : ये मोदी की गारंटी है _____ हर गारंटी पूरी होने की गारंटी – नन्दगोपाल नन्दी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
भाजपा का संकल्प पत्र की घोषणा के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी द्वारा सोमवार को जिले के केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में प्रेस वार्ता आयोजित की गई । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ एक दल नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है।
श्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान के शिल्पी बाबा साहब आंबेडकर की जयंती पर 18 वीं लोकसभा के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया। यह संकल्प पत्र नए भारत का,श्रेष्ठ भारत का,आत्मनिर्भर और विकसित भारत का ब्लू प्रिंट है।
यह संकल्प पत्र देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का,अंत्योदय से सर्वोदय का एवं ग्लोबल भारत बनाने की मोदी गारंटी देता है। श्री नंदी ने कहा हर भारतवासी मोदी के विजन को अपना मिशन मानकर योगदान देगा।
यह पहला आम चुनाव है जिसमे लोग चार जून को आने वाले परिणाम के प्रति आश्वस्त है। आगे कहा देश के विभिन्न सेक्टरों और प्रत्येक तबके को यह संकल्प पत्र स्पर्श करता है। 80 करोड़ लोगो को अगले पांच वर्ष मुफ्त राशन तथा 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा के साथ इसका दायरा बढ़ाने की गारंटी देता है।
जिसके सभी वर्गो के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को आयुष्मान योजना का लाभ सुनिश्चित कराना है। इसके अलावा भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ने, समान नागरिक संहिता लागू करने, अदालती कार्यवाही में तेजी लाने के साथ ही वन नेशन – वन इलेक्शन की प्रतिबद्धता भी संकल्प पत्र में दोहराई गई है।
उन्होंने कहा पीएम सूर्य योजना के तहत हर गरीब परिवार का बिजली बिल शून्य करने के साथ ही उनकी कमाई बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया है। मोदी ने विगत दस साल में जो परिवर्तन करके दिखाया है उसी नए भारत का हम दर्शन कर रहे हैं जिसमे विरासत पर गर्व और अपनी संस्कृति पर स्वाभिमान का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
श्री नन्दी ने कहा कि गांव,गरीब,किसान एवम नौजवान पर फोकस करते हुए योजनाओं को जमीन पर उतारने का जो काम हुआ है, वो मोदी की गारंटी का आधार है। योजनाओं का शत – प्रतिशत लाभ हर तबके को मिलते हुए देश ने पहली बार देखा है।उन्होंने संकल्प पत्र के सभी बिंदुओं पर मीडिया से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी, पूर्व जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव ,जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रमौलि सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।