अमेठी का हर किसान गूंगी बहरी सरकार को जवाब देने के लिए तैयार – जगदीश सिंह
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
सोमवार को केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह की अध्यक्षता में अमेठी कांग्रेस किसान संगठन के जिला अध्यक्ष ओ पी दुबे की अगुवाई में अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी 17 किसान कांग्रेस ब्लाॉक अध्यक्ष को संबोधित कर विभिन्न योजनाओं को ले कर चर्चा किया I
जिसमें एमएसपी को कानूनी दर्जा, कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना, पीएम फसल बीमा योजना में बदलाव, किसान जीएसटी मुक्त होंगे, आयात निर्यात नीति,देश के आवाम के अन्नदाता एवं देश के 2024 लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र में किसान न्याय के साथ साथ भागीदारी न्याय,युवा न्याय,नारी न्याय,श्रमिक न्याय शामिल हैं I
संगठन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अमेठी का हर किसान गूंगी बहरी सरकार को जवाब देने के लिए तैयार है श्री सिंह ने उपस्थित किसान नेताओं को कहा कि अब जबाब देने का वक़्त आ गया है देश व प्रदेश में किसानों की जो हालत है वह किसी से छुपा नहीं है।
वार्तानिया हुकूमत से भी ज्यादा बर्बरता पूर्वक किसानों की आवाज को सरकार ने दबाने का शर्मनाक कार्य किया उससे किसान को ही नहीं देश को भी कलंकित किया है । बैठक में जिला अध्यक्ष ओ पी दुवे,ददन शर्मा, प्रीति बौद्ध, विजय सिंह,करणवीर सिंह, ध्रुबराज सिंह, रामनरेश, विनोद पाठक, अरविन्द सिंह,वीपी सिंह,अलोक,सुषमा शिवानी, विजय सिंह उपस्थित रहे।