करे राष्ट्र का जो उत्थान, करे उसी को हम मतदान -धीरेन्द्र प्रताप सिंह
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, अमेठी की जिलाधिकारी निशा अनंत ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहीं हैं। इसी क्रम में संजय तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी -अमेठी के निर्देश के अनुपालन में मतदान प्रतिशत में गति लाने के लिए कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई-अमेठी के बच्चों व शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया।
इस दौरान बच्चे तरह- तरह के जैसे छोड़ों अपने सारे काम -पहले चलों करें मतदान। लोकतंत्र की है पहचान -सभी नागरिक करें मतदान।जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है,नारे लगाते हुए भेलाई खुर्द गांव में गली -गली, मोहल्ले -मोहल्ले घूम -घूम कर लोगों को जागरूक करते हुए, मतदान करने की अपील कर रहे थे।
प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी ने मोहल्लों में रैली को रोककर मतदाताओं से संपर्क कर, अनुरोध किया कि आगामी 20 मई को जनपद-अमेठी में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है,आप सब पहले मतदान -फिर जलपान को प्राथमिकता देते हुए सबसे पहले मतदान करने का काम करें,लौटकर जलपान करें। लोकतंत्र की मजबूती व मजबूत सरकार बनाने के लिए सबको अधिक से अधिक की संख्या में मतदान करना जरूरी है।
सभी लोग बूथ तक पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग जनहित व लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य करें।रैली में अमिता जायसवाल,शशि कुमारी सिंह, प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, एवं अनुचर प्रभावती का विशेष योगदान सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा।