अलविदा की नमाज पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम एवं एसपी की रही पैनी नजर
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
शुक्रवार को अलविदा की नमाज के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा जगदीशपुर का भ्रमण किया गया तथा जुमा की नमाज के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात किये गये पुलिस अधि0/कर्म0गण की उपस्थिति को जांचा गया।
उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में महत्वपूर्ण/आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया एवं धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से वार्ता कर शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।
तदोपरान्त कस्बा जगदीशपुर में स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।
वही जमातुलविदा की नमाज के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह द्वारा जायस के धर्मगुरुओं, मस्जिदों के ईमाम और मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गई ।
शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया।
डीएम व एसपी ने अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का किया आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने आज विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत अस्थाई गो आश्रय स्थल लोशनपुर, बगाही का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंशों को हरा चारा, पशु आहार आदि दिए जाने के संबंध में जानकारी ली तथा जिन गोवंशो की ईयर टैगिंग अभी तक नहीं हुई है उनकी ईयर टैगिंग कराने एवं बीमार गोवंशों की नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए साथ ही गर्मी के दृष्टिगत पर्याप्त छांव तथा पीने का पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कमजोर गोवशों पर विशेष ध्यान देने एवं गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश केयरटेकर को दिए।