फिल्म जगत की अनसुनी ख़बरें ________
1 min read
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS।
‘दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी फिल्मसिटी अवॉर्ड 2024’ समारोह संपन्न
भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की स्मृति में मनोरंजन की दिशा में सक्रिय बॉलीवुड की चर्चित बैनर बॉम्बे एंटरटेनमेंट के संस्थापक / संचालक राजू टांक द्वारा गोरेगांव (ईस्ट), मुंबई स्थित फिल्म सिटी स्टूडियो में आयोजित ‘दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी फिल्मसिटी अवॉर्ड 2024’ समारोह, दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसालकर, उनकी पत्नी मृदुला पुसालकर और दत्तक पुत्री नेहा बंदोपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस समारोह में मिस्टर डाकने (एमडी), जॉइंट एमडी संजय कृष्णा जी पाटिल, बीएन तिवारी, एसीपी संजय पाटिल, ऎक्ट्रेस टीना घई, डॉ ज्योति झंगियानी एस्ट्रोलॉजर, ऎक्टर रामा मेहरा, ऎक्ट्रेस साईला चड्ढा, फैशन डिजाइनर मुनमुन चक्रवर्ती, दिलराज भट्टा, ऑर्गनाइजर कमलेश भूपतानी, लेखक प्रोड्यूसर डायरेक्टर फ़िल्म एंड टीवी आर्टिस्ट रविन्द्र अरोड़ा, प्रोड्यूसर भौमिक पटेल, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरक्षा सदाशिव धोत्रे (जीडी), फिल्मसिटी के मैनेजर मोहन शर्मा, मंगेश राउल (पूर्व पीआरओ) और फैशन फोटोग्राफर राजेश राय को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर और एंकर राजू टांक चर्चित इवेंट ऑर्गनाइजर हैं और 1989 से बॉम्बे एंटरटेनमेंट के बैनर तले वह कार्यक्रम करते चले आ रहे हैं।
चर्चाओं के बीच : अभिनेता नरेंद्र खत्री
किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ को रिलीज के बाद सिनेदर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आमिर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म की सफलता की खास वजह इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय है। अभिनेता रवि किशन ने पुलिस अधिकारी के किरदार में यादगार अभिनय किया है। वहीं नवोदित कलाकारों ने भी छाप छोड़ी है।इस फिल्म से नवोदित कलाकार नरेंद्र खत्री का नाम तेजी से उभरकर सामने आया है।
नरेंद्र खत्री ने इस फिल्म में चट्टनी मैन (राकेश) का रोल अदा किया है। इस फिल्म की वजह से इन दिनों अभिनेता नरेंद्र खत्री बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पिछले 12 सालों से अभिनय के क्षेत्र में एक्टिव, जयपुर (राजस्थान) के मूल निवासी अभिनेता नरेंद्र खत्री ‘पी के’, ‘सुल्तान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘कबाड़ द कॉइन,’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम करने के साथ साथ 300 से ज्यादा टीवी एड/ विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुके हैं।
जिनमें नवरत्न ऑयल, बीकाजी, कौन बनेगा करोड़पति प्रोमो, और कल्याण ज्वैलर्स के नाम उल्लेखनीय हैं। सत्य घटनाओं पर आधारित युवा निर्देशक गेब्रियल वत्स की फिल्म ‘गौरैया लाइव’ में भी अभिनेता नरेंद्र खत्री की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।
मुम्बई ग्लोबल ग्रुप द्वारा दुबई में आयोजित ‘ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2024’ समारोह सम्पन्न
मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी के द्वारा पिछले दिनों ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के पुनीत खरे का सहयोग से दुबई में आयोजित 19 वां ‘ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड 2024′ समारोह संपन्न हुआ।
इस अवार्ड शो में अलग अलग क्षेत्रों के लोगों को अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड देकर सम्मनित किया गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता जे के मिश्रा(दुबई), पॉप सिंगर लकी तरार(भारत), मॉडल और अभिनेत्री स्वाति शुक्ला, अभिनेता और निर्माता रविन्द्र टुटेजा,’राका जमान’ मॉडल(ढाका) तसनुबा रायज़ा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर ग्रीन एक्टिविस्ट और समाजसेवक डॉ एम सैय्यद नज़ीर, बेस्ट इंटरनेशनल पीआरओ पुनीत खरे, इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट रोमे शेरोन और उषा गाँधी को अवार्ड देकर सम्मनित किया गया।
साथ ही विजेता मॉडल श्रृंखला में मिसेस एशिया वर्ड विनर 2024 प्रियांशी त्यागी, एशिया वर्ड 2024 की ब्रांड एम्बेसडर रिद्धिमा कपूर, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड के ब्रांड एम्बेसडर गौरव दयानंद मदाने, मिस ग्लोबल क्वीन विजेता पूजा राव, मिसेस ग्लोबल क्वीन विजेता अंजू कृष्णन, मिसेस ग्लोबल क्वीन गोल्ड विनर 2024 प्रतिभा प्रमोद और ब्रांड एंबेसडर ग्लोबल क्वीन डॉ शिवालिका खन्ना को क्राउन और अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
जमशेदपुर (झारखंड) की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी राजकुमार तिवारी देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों में अवॉर्ड शो का आयोजन कर नवीन प्रतिभा, व्यवसायी, समाजसेवकों आदि को प्रोत्साहित करते रहते हैं।
‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ के द्वारा पिछले18 वर्षो से मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह, ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड, ग्लोबल इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड और अखंड भारत अवॉर्ड जैसे कई सफल अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाता रहा है।