राष्ट्रीय टीम के सदस्य ने सर्वजन दवा सेवन अभियान की जानी प्रगति
1 min readREPORT BY SATISH SHUKLA
AMETHI NEWS।
जनपद में 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चल रहा है | इस अभियान में 22.16 लाख की लक्षित जनसंख्या के सापेक्ष अभी तक कुल 12.21 लाख लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है | इस अभियान की जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर से निगरानी की जा रही है | यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने दी |
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में राष्ट्रीय टीम के डॉ. अमरेश कुमार ने बुधवार को मुसाफिरखाना ब्लाक के पिंडारी महाराज गांव में भ्रमण किया और आईडीए अभियान का हाल जाना | गाँव में उन्होंने उपस्थित आशा कार्यकर्ता सीमा यादव और उमा को बताया कि वह सभी लोगों को दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करें और जो लोग किन्हीं कारण से दवा सेवन से वंचित रह गए है उनके घर दोबारा जाकर दवा खिलाई जाए |
इसके साथ ही उन्होंने अभियान संबंधी दस्तावेज भी देखे और और उनमें त्रुटियों के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने फाइलेरियारोधी दवा सेवन से इंकार करने वाले परिवारों को प्रधान व कोटेदार की सहायता से पंचायत घर में शिविर लगाकर दवा सेवन करवाने के लिए कहा |
भ्रमण के दूसरे चरण में वह गौरीगंज ब्लाक के पूरे चंडी चरण और पूरे गोधन गाँव के स्कूल में विद्यार्थियों और स्टाफ को आईडीए अभियान की जानकारी दी ।
भ्रमण के अंतिम चरण में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी सहित सहयोगी संस्थाओं विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर),पाथ और पीसीआई के साथ बैठक की |
इस कार्यक्रम के दौरान मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. आलोक, सहयोगी संस्था संस्था पाथ की प्रतिनिधि , स्वास्थ्य कार्यकर्ता रत्नेश उपस्थित रहे।