राहुल गाँधी को एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली जमानत, जानिए क्या था मामला !
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
SULTANPUR / LUCKNOW NEWS
केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी मामले में कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए । कोर्ट में सरेंडर व जमानत अर्जी पेश किया। जमानत पर सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने आरोपों को निराधार बताते हुए जमानत की मांग किया।
वहीं अभियोजन पक्ष ने जमानत पर विरोध जताया । उभय पक्षो को सुनने के पश्चात स्पेशल मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने राहुल गांधी को सशर्त जमानत दी I कोर्ट ने जमानत व मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया । अग्रिम कार्यवाही के लिए कोर्ट ने दो मार्च की तारीख तय की है I
सुल्तानपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्र ने एमपी-एमएलए कोर्ट मे वाद दाखिल किया और आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक चुनाव प्रचार मे टिप्पणी की थी। मामले मे कोर्ट ने गैर जमानती वारन्ट जारी हुआ था।
मंगलवार को अमेठी कांग्रेस परिवार से मुलाकात के बाद सुल्तानपुर रवाना हुए। अधिवक्ता के जरिए कोर्ट मे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी हाजिर हुए। कोर्ट ने राहुल गाँधी को जमानत दे दी।
सुल्तानपुर में राहुल गांधी का हुआ जोरदार स्वागत
सिविल कोर्ट से राहुल गाँधी बाहर आए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राणा अभिषेक सिंह कांग्रेस नेताओ के साथ गर्म जोशी से स्वागत अभिनन्दन किए। इसके साथ ही सिविल कोर्ट के बाहर भारी जमावड़ा कांग्रेसियों का देखने को मिला प्रशासन को इन्हें रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इसके बाद राहुल गाँधी अमेठी भारत जोड़ो न्याय यात्रा मे शामिल होने के लिए रवाना हुए। कांग्रेस युवा नेता प्रशान्त सिंह समर्थको के साथ जायस मे गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन किए।
कांग्रेस नेताओं से राहुल ने की मुलाकात
सुल्तानपुर रवाना होने से पूर्व ज़िले के फुरसतगंज में राहुल गाँधी ने अमेठी के वरिष्ठ कांग्रेस,एआई सीसी,जिला कांग्रेस कमेटी,पीसीसी फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की ।
कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के दौरान डॉ संजय सिंह कोहरा ने सहयोगियों के साथ अमेठी से चुनाव लड़ने हेतु मांग पत्र दिया । इस दौरान संजय पाठक, कलीम अली, अनुराग सिंह,रामनारायण कंनौजिया मौजूद रहे I