मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस
1 min readअमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव पी जी कालेज पीपरपुर अमेठी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व पूज्य बुढ़ऊ महाराज जी के चित्र पर पुष्पाचर्न एवं दीप प्रज्वलन व लक्ष्य गीत के साथ हुआ, राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय का एक केंद्रीय क्षेत्र सक्रिय कार्यक्रम है जिससे औपचारिक रूप से 24 सितंबर 1969 को शुरू किया गया था,एन एस एस का उद्देश्य इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करना है। बी.ए. फाइनल के छात्र नीरज कश्यप वालियंटियर्स ने एनएसएस का आदर्श वाक्य ‘मैं नहीं बल्कि आप है’ इसका अर्थ बताया कि सामुदायिक विकास करना है। एन एस एस वॉलिंटियर्स रूपा यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिन्ह उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ के पहिये से लिया गया है सूर्य मंदिर के यह विशाल चक्र से जन संरक्षण तथा समय और स्थान से पूरे जीवन में गति व महत्व मिलता हैं।प्राचार्या डॉ0 संगीता सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना ध्वज का प्रतीक लाल रंग इंगित करता है कि स्वयंसेवक युवा रक्त से भरे रहे, जो जीवंत, सक्रिय, ऊर्जावान और उच्च भावना से भरा है। गहरा नीला रंग उस ब्रह्मांड को इंगित करता है जिसका एन एस एस छोटा हिस्सा है, जो मानव जाति के कल्याण के लिए अपने हिस्से का योगदान करने के लिए तैयार है। एन एस एस गीत का गान भी हुआ ‘स्वयं सजे वसुंधरा सँवार दे।हम उठे, उठे उठेगा जग हमारे संग साथियों हम बढ़े तो सब बढ़ेगे आपने आप साथियों’ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हूआ | कार्यक्रम में डां हरी राम, संतोष गौतम, नंद कुमार यादव, वंदना सिंह व राजन अग्रहरि व प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।