BREAKING : सपा विधायक ने विधानसभा में अस्पताल में कार्डधारकों का इलाज न होने का उठाया मुद्दा
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS।
मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का संचालन तो शुरू हो गया लेकिन आयुष्मान भारत के मरीजों को इलाज नहीं शुरू हो सका है। जिससे आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए परेशानी का संबंध बन गया है । मरीज आयुष्मान कार्ड से सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हर दिन कई मरीज वापस हो रहे हैं।
मरीजों की समस्याओं की गूंज बुधवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भी सुनाई दी, जब जिले के गौरीगंज सदर के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मरीजों की समस्याओं को लेकर उनका मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज ना होने की बात विधानसभा सत्र के दौरान उठाई ।
श्री सिंह ने पीठ को अवगत कराते हुए कहा कि संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज का लाइसेंस स्थगित होने के कारण बंद हो गया था । जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अस्पताल का संचालन शुरू हुआ ,मरीजों का इलाज भी शुरू हो गया । लेकिन भारत सरकार की प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत होने वाले गरीबों के इलाज के लिए बनाए गए आयुष्मान कार्ड से इलाज अभी तक नहीं शुरू हो सका है ।
जिससे स्थानीय आयुष्मान कार्ड धारक जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इस अस्पताल में अमेठी, सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ जिलों के मरीज़ इलाज कराने आते हैं I
श्री सिंह ने अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज शुरू करने के लिए सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या अगर आती है, प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से बात कर इस योजना के तहत अस्पताल में इलाज शुरू कराया जाए जिससे गरीब व कमजोर तबके के लोगों का इलाज आसानी से शुरू किया जा सके ।
बताते चलें कि मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के प्रशासन की ओर से आयुष्मान भारत के संबंध में भी शासन को पत्र भेजा था। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य सेवा स्थगित होने से गरीब मरीज परेशान हो रहे है । अभी तक कोई भी प्रगति नहीं दिखी I कार्ड धारक मरीज़ इलाज से वंचित हो रहे हैं I
अस्पताल सूत्रों की मानें तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी ने भी पत्र लिख कर शासन से यह सेवा को संचालित करने की मांग की है । परंतु अभी तक गरीबों के लिए चलाए जाने वाली ये यह सेवा संजय गांधी अस्पताल में बंद ही है । आयुष्मान कार्ड धारकों की आवाज को गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन में उठाया । इसके पूर्व भी जनसमस्याओं को राकेश सिंह सदन में रखते आ रहे हैं I