पत्रकारों ने किया शोक सभा का आयोजन
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
वरिष्ठ पत्रकार और जनसत्ता के ब्यूरो प्रमुख स्वामी नाथ शुक्ला की पत्नी कृष्णा शुक्ला के असामयिक निधन पर रविवार को स्थानीय डाक बंगले में पत्रकार एशोसियेशन की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में पत्रकारों ने स्वर्गीय कृष्णा शुक्ला के गृहस्थ और सामाजिक जीवन की चर्चा करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पूर्व प्रमुख और भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह पिंटू भी शोक सभा में मौजूद रहे।
पत्रकार एशोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अम्बरीश मिश्र ने कहा कि संसार में जो भी आया है, सबको एक दिन जाना है। कृष्णा शुक्ला जी लम्बे समय से बीमार थीं, उनके असामयिक निधन से शुक्ला परिवार को गहरा आघात लगा है।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ करते हुए ईश्वर से परिवार को इस अपार दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की।
जिला अध्यक्ष संजीव भारती ने कहा कि जीवन और मृत्यु प्रकृति के नियमों में शामिल हैं। दिवंगत कृष्णा शुक्ला पिछले दो साल से असह्य पीड़ा से परेशान थी, परिवार और बच्चों ने जितनी सेवा की वह कम नहीं है। शरीर छोड़ने से उन्हें पीड़ा से मुक्ति मिली है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। पूर्व प्रमुख अमरेन्द्र सिंह पिंटू ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है ।
कृष्णा शुक्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की। अखिलेश नारायण मिश्र,धवन मिश्र, रामकृष्ण मिश्र, हरिकेश यादव, सूर्यभान द्विवेदी, आलोक रंजन, विजय पाल उपाध्याय,अनुज सिंह आदि ने भी दिवंगत आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना की।