धूप ने ठंड से राहत पहुंचाई,05 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
1 min readREPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS ।
मंगलवार को दोपहर बाद निकली धूप ने शीत दिवस के असर को कम करके लोगों को ठंड से राहत पहुंचाई। दोपहर 12 बजे लगातार तीसरे दिन भी खिली धूप सोमवार के मुकाबले तेज रही।वृद्धजनों ने दिन भर धूप में शरीर सेंका। गृहणियों ने धूप का पूरा लाभ लेकर घरेलू काम काज निपटाए।
मंगलवार को सुबह ठंड हवाओं ने लोगों को देर तक आग और अलाव के पास बैठने को मजबूर किया।12 बजे के बाद सूरज की किरणें तेज होने लगी। ठंड हवाओं के कारण तमाम लोग धूप निकलने के बाद भी अलाव के पास खड़े रहे। लगभग एक बजे धूप तेज हुई तो लोगों ने चारपाइयां और कुर्सियां खुले आसमान के नीचे डाल कर गर्म कपड़ों के साथ शरीर सेंका।
नगर में से लेकर ग्रामीण अंचल तक गृहणियों ने धूप का पूरा लाभ लिया।कपड़े खूब धोएं और बिस्तर भी धूप में सुखाएं। अधिकतम तापमान 17डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है।आर्द्रता 78% रही। हवाएं 13.9 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से चली। अगले दिन मौसम विभाग के अनुसार कड़ाके की ठंड और गलन बढ़ने की आशंका जताई है।
रोडवेज कर्मियों ने चाय पीते हुए शरीर सेंका
मंगलवार को धूप निकलने के बाद बस स्टेशन पर तमाम रोडवेज कर्मियों ने अलाव स्थल के पास खड़े होकर चाय पी और ठंड भगाने की कोशिश की। पांच बजे के बाद अवारा पशु भी अलाव के पास जमा हो गए।
जिले में आगामी पाँच दिनों तापमान( डिग्री सेंटीग्रेड) में – एक नजर
दिन अधिकतम न्यूनतम
बुधवार 16•6
गुरुवार 17•7
शुक्रवार 17•7
शनिवार 18•7
रविवार 18•7