एक बार फिर से मोदी सरकार दीवार लेखन की हुई शुरुआत
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लोकसभा अमेठी में भाजपा के दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन का कार्य आज प्रारंभ हुआ ।
प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद गोविंद नारायण शुक्ला ने अमेठी लोकसभा के अमेठी विधानसभा में बूथ संख्या 60 रायपुर फुलवारी बूथ पर दीवार लेखन अभियान के अंतर्गत पार्टी का चिन्ह कमल का फूल बना कर व एक बार फिर से मोदी सरकार लिखकर कार्यक्रम में सहभागिता किया।
इसी प्रकार प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी शंकर गिरी ने भी गौरीगंज नगर पालिका में दीवार लेखन अभियान के अंतर्गत कमल का फूल एवं एक बार फिर से मोदी सरकार लिखकर कार्यक्रम में सहभागिता किया एवं संकल्प लिया गया एक बार फिर से मोदी सरकार और इस बार 400 पार यही हम सभी का संकल्प है।
प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार फिर से मोदी सरकार स्लोगन के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर स्वयं को जोड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास का ध्येय नया आयाम प्राप्त करेगा ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा काशी प्रसाद तिवारी भवानी दत्त दीक्षित राकेश त्रिपाठी,अशोक मौर्य प्रभात शुक्ला उपमा सरोज उमारमण सिंह तौसीफ खान सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।