नियुक्ति पत्र पाकर छात्रों के खिले चेहरे
1 min readछात्रों के जीवन में सबसे बड़ा लम्हा तब आता है, जब उसे जॉब ऑफर मिलता है I शायद जीवन की सबसे बड़ा अचीवमेंट होता है I इसी क्रम में आज कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान तथा जिला रोजगार कार्यालय सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान मे एक व्यापक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।रोजगार मेले मे कुल 800 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया। लार्सन एंड टूब्रो के एच.आर.हेड दुष्यंत श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 42 छात्रों को चयनित किया गया है। भारत फाइनेंस के एच.आर.हेड अमित ने सूचित किया कि संस्थान के 55 छात्र छात्राओं को स्किल्ड पाया गया है।उन्हे नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।वहीं बजाज कैपिटल्स के सहायक प्रबंधक एच.आर. शारिक ने बताया कि कुल 140 छात्रों का चयन किया गया है।
इसके पूर्व पंजीकृत छात्र छात्राओं का ओरिएंटेशन सत्र संपन्न कर आगत कंपनियों ने अपनी जरुरतों के बारे मे अवगत कराया।सत्र को जिला रोजगार अधिकारी संदीप यादव व श्रम एवं रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय कैरियर सेवा की कंचन पांडेय ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन संजय पांडेय ने प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह, प्रो.राधेश्याम सिंह, प्रो.जयशंकर शुक्ल, प्रो.वीरेंद्र सिंह, वीरेन्द्र श्रीवास्तव व अनिल सिंह बर्सर की उपस्थिति एवं निर्देशन मे किया।छात्रों के उत्साह के दृष्टिगत प्राचार्य ने शीघ्र ही ऐसे रोजगार ड्राइव को पुनः कराने का आश्वासन दिया।चयनित छात्र छात्राओं को सभी उपस्थित आचार्यों व प्रबंधक ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं।