Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

प्राण-प्रतिष्ठा का न्यौता पाकर बोले कारसेवक के परिजन..धन्य हुआ जीवन

1 min read

REPORT BY VIKRAM BIJENDRA SINGH 

SULTANPUR NEWS I 

तैंतीस वर्ष पूर्व रामजन्मभूमि को अतिक्रमित कर निर्मित बाबरी ढांचे पर भगवा फहराते वक़्त प्राणोत्सर्ग करने वाले कुशनगरी के कारसेवक स्व.राम बहादुर वर्मा के घर की ड्योढ़ी पर बुधवार की दोपहर ‘संघ परिवार’ जा पहुंचा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारियों ने बलिदानी कारसेवक स्व. रामबहादुर वर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके परिवार को २२ जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र सौंपा। परिजन न्यौता पाकर भावातिरेक हो उठे।

सुल्तानपुर के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरतेजपुर निवासी थे स्व.शहीद कारसेवक वर्मा। काशी प्रान्त प्रचारक के साथ संघ के विभाग संघचालक डॉ. अरुण कुमार सिंह की अगुवाई में प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र जी , विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, जिला प्रचारक आशीष जी आदि ने शहीद कारसेवक के पुत्र काली सहाय वर्मा को जब राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सौंपा तो वातावरण मार्मिक हो उठा।

निमंत्रण पाकर भावातिरेक हो उठे कारसेवक के परिवार 

भावविह्वल परिवार (दोनों भाई,पत्नी व बच्चे) निमंत्रण मिलने पर भावातिरेक हो उठे। बोल पड़े..हम सबका आज जीवन धन्य हो गया। बताते चलें कि राममंदिर आंदोलन के दौरान ३० अक्टूबर १९९० को रामजन्मभूमि की छत पर गोली लगने से कारसेवक राम बहादुर वर्मा गोली लगने से शहीद हो गए थे।

इस अवसर पर प्रांत प्रचारक रमेश जी ने कहा, कारसेवकों के लम्बे संघर्षों और बलिदान से ही मंदिर निर्माण अपनी पूर्ण अवस्था को प्राप्त कर रहा है। हिन्दू जनमानस का आक्रोश ६ दिसम्बर १९९२ को फूटा, तभी जाकर सैकड़ों वर्षों से चिढ़ाने वाला कलंकित ढांचा टूटा। उसके बाद तमाम तथ्यों के आधार पर ९ नवम्बर २०१९ को देश के सर्वोच्च न्यायालय ने राममंदिर के पक्ष में एतिहासिक फ़ैसला सुनाया।

श्रीराम आस्था विश्वास के प्रतीक हैं। श्रीराम भारत के आत्मा हैं।
श्रीराम सत्य-सनातन के प्रतीक भी हैं। श्रीराम सबके हैं और सबमें हैं। इसलिए श्रीराममंदिर को लेकर सम्पूर्ण देश में हर्षोल्लास का माहौल है । आज ‘राष्ट्र-राममय और राम-राष्ट्रमय है।’ २२ जनवरी को पूरा देश दिवाली मनाएगा।

घरों को सजायें दीपमालिका से श्रीरामलला का अभिनंदन करें। श्री राम ५०० वर्षों बाद अपने मूल स्थान पर विराजित होंगे।२२ जनवरी को अपने अपने गाँव मुहल्ले के मंदिर में दिन के ११ से १बजे के बीच विशेष अनुष्ठान करें। ‘श्री राम जयराम जय-जयराम’ का जाप करें।

इस अवसर पर विधायक राजबाबू उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा,कृपाशंकर द्विवेदी,महिमाशंकर द्विवेदी,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडेय,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह,क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, क्षेत्र उपाध्यक्ष चुन्नू सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, रूपेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताशरण त्रिपाठी, राकेश सिंह, भानुप्रताप सिंह आदि रामभक्त विश्व हिंदू परिषद,किसान संघ सहित संघ परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »