POLITICAL NEWS : बीएसपी की जिला कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न
1 min readREPORT BY VIRENDRA YADAV
AMETHI NEWS I
रविवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला कमेटी की बैठक स्थानीय कान्हा मैरिज लान में आयोजित की गई। बैठक में 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का जन्म दिन जन कल्याण कारी दिवस के रूप में सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
दिन में जन्म दिन समारोह में शामिल होने के बाद शाम को बूथ व सेक्टर कमेटियों से लेकर जिला कमेटी तक कि सभी पदाधिकारी अपने घरों में केक काटकर जन्म दिन मनायेंगे।
जिला कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल, मुख्य सेक्टर प्रभारी और पूर्व एम एल सी दिनेश चन्द्रा, अयोध्या मंडल के मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल और सर्वेंद्र अम्बेडकर ने विधानसभावार संगठन के कार्यों की समीक्षा की और विधानसभा वार बैठकें करके 15 जनवरी को सादगीपूर्ण माहौल में बड़ा आयोजन करने के निर्देश दिए।
प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक मात्र राजनीतिक दल है, जिसने भाईचारा बनाओ आन्दोलन चलाकर देश के सभी राज्यों में मजबूत संगठन तैयार किया है और वर्तमान में नम्बर तीन की राष्ट्रीय पार्टी है।
लोक सभा चुनाव के लिए बी एस पी का संगठन हमेशा तैयार है, बसपा को बहुजन समाज के मजबूत एलाइंस के साथ सर्वसमाज का आशीर्वाद प्राप्त है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती जी ने अपने चार बार के मुख्य मंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छी शासन व्यवस्था देने के साथ सर्वसमाज का कल्याण किया है ।
देश में कानून के राज और भारतीय संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप अच्छी शासन व्यवस्था को बहन मायावती का प्रधानमंत्री बनना समय की जरूरत है।जो विपक्षी दल भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं, उन्हें बहन मायावती जी का नेतृत्व स्वीकार करना चाहिए।
पूर्व एम एल सी दिनेश चन्द्रा ने कहा कि सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय बसपा की नीति है। सुश्री मायावती जी ने अपने चार बार के मुख्य मंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर और कांशीराम के सपनों को साकार करने का काम किया है।
अयोध्या मंडल के प्रभारी दिलीप कुमार विमल ने कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर बसपा की नीतियों के प्रचार प्रसार और नये लोगों को पार्टी से जोड़ने को प्रेरित किया।मंडल प्रभारी सर्वेंद्र अम्बेडकर ने कहा कि आकाश आनंद जी केनेशनल कोआर्डिनेटर बनने के बाद बहुजन समाज के युवाओं में अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है।
बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश कमल, बामसेफ के जिला संयोजक एस के भारतीय, जिला महामंत्री रमेश कुमार मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष शिवराम, लक्ष्मण प्रसाद, विजय कुमार गौतम, महादेव मौर्य, विधानसभा प्रभारी रामदेव पासी,राम केवल सरोज,रामानंद मौर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव कमलेश कुमार, त्रिभुवन दत्त, के पी सविता, रोशन अली,राजकरन, रामनाथ आदि मौजूद रहे।